ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: JDU ने पार्टी विरोधी काम करने पर 15 नेताओं को निकाला

बीजेपी ने सोमवार को अपने नौ बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (युनाइटेड) ने भी मंगलवार को पार्टी विरोधी कार्य करने वाले 15 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुये 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, इससे पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बीजेपी ने नौ नेताओं को निष्कासित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जेडीयू के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी विरोधी कार्य करने वाले 15 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

जद (यू) ने पार्टी के जिन नेताओं को निलंबित और निष्कासित किया है, उनमें डुमरंव के वर्तमान विधायक ददन सिंह यादव, पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान (सिकन्दरा) भगवान सिंह कुशवाहा (जगदीशपुर), पूर्व विधायक रणविजय सिंह, सुमित कुमार सिंह (चकाई) शामिल हैं.

इसके अलावा पार्टी ने महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कंचन कुमारी गुप्ता (मुंगेर), अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद सिंह चन्द्रवंशी (ओबरा), युवा जदयू के पूर्व कोषाध्यक्ष अरूण कुमार (बेलागंज), औरंगाबाद जिला जदयू के पूर्व संयोजक तजम्मुल खां (रफीगंज), पार्टी के रोहतास पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेश चौधरी (निर्दलीय प्रत्याशी, नोखा), पार्टी के पूर्व जमुई जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी (सिकन्दरा), 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सिंधु पासवान (सिकन्दरा), करतार सिंह यादव (डुमरांव), बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रभारी राकेश रंजन और मुंगेरी पासवान (चेनारी) को भी निष्कासित किया है.

0

एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर की सहयोगी पार्टी बीजेपी ने सोमवार को अपने नौ बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. इस चुनाव में बीजेपी, जेडीयू अन्य दो छोटी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×