कोविड-19 महामारी को लेकर भारतीय प्रबंधन के गुणगान के बाद अब हम उसके विकराल स्थिति को संभालने के लिए सलाहों के गर्त में बैठे हैं ।सवाल जो सबकी जुबान पर है-आखिर हमारा स्वास्थ्य प्रशासन ,जो कि एक साल पहले कुशलता से काम कर रहा था, अब अचानक बदहाल क्यों हो गया है ?
2020 के अंत होते-होते हमारे महान देश ने यह मान ही लिया कि अब महामारी खत्म हो चुकी है. हम भारतीयों ने कोविड-19 महामारी को फैलने देने से रोकने की अपनी उपलब्धि पर गर्व महसूस किया .विदेशों में रह रहे दोस्तों और रिश्तेदारों को तो हमने भारतीय युवा जनसंख्या में मौजूद अद्भुत स्तर के इम्यूनिटी के आकड़े देने शुरू कर दिए.
भारत की विशाल जनसंख्या के बावजूद निम्न संक्रमण तथा मृत्यु दर के साथ साथ उनके ठीक होने की उच्च दर हमारे लिए असाधारण बात थी .भारत के विपरीत विकसित देशों का प्रदर्शन इस संबंध में आश्चर्यजनक रूप से खराब था. भारत जैसा एक ऐसा देश जिसके पास महामारी की शुरुआत में स्वास्थ्य उपकरण तो दूर PPE किट्स तथा मास्क की भी उपलब्धता नहीं थी, उसका वैक्सीन और यहां तक कि वेंटिलेटर के उत्पादन में ना सिर्फ आत्मनिर्भर बनना बल्कि एक निर्यातक देश के रूप में उभरना बड़ी उपलब्धि थी.
भारत में बनी वैक्सीन को 80 से ज्यादा देशों को बांट कर भारत ने उनके प्रति अपनी सहानुभूति दिखाई तथा नाम भी कमाया.
कोविड-19 प्रसार : क्या भारतीय डॉक्टरों और प्रशासन ने पूर्ण सावधानी की सलाह दी थी ?
अब जब परिस्थितियां बिल्कुल बदल गई हैं, सवाल उठता है क्या डॉक्टरों ने -जिन्हें पता था कि त्योहारों ,पांच राज्यों में चुनाव और लॉकडाउन के मारे नागरिकों का एक साथ बाहर आना महामारी को और प्रसारित करेगा- पूर्ण सावधानी की सलाह दी थी? क्या उन्होंने आने वाली परिस्थिति की बारीकियों को लिखित में दिया था? दूसरे देशों में संक्रमण में विस्तार के साथ नए म्युटेंट के खतरों को लेकर उन्होंने कोई पेशेवर सलाह और आगे की रणनीति सुझायी थी?
क्या लिखित सुझाव दिए गए थे ?क्या उसे सुने नहीं गया?क्या उन्हें मानने से इनकार किया गया?
कुछ सप्ताह के अंदर कोविड संक्रमण की संख्या में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है.अब युवा भी बड़ी तादाद में संक्रमित हो रहे हैं। अस्पतालों में बेड़ों की कमी ,मुर्दाघरों में लगी भीड़ और शवदाह के लिए लाइन में लगे परिजन उसी प्रशासन की विफलता का प्रमाण हैं जिसने एक साल पहले अभूतपूर्व प्रदर्शन किया था. भीड़ वाले समारोहों का आयोजन और बिना मास्क के आपस में मिलना ये सब कोविड सर्ज के लिए जिम्मेदार हैं.इसका कारण, जो कि हर एक पर लागू होता है जो महामारी के प्रबंधन के लिए उत्तरदायी थे, यह है :-
जब दूसरे देशों में भीड़भाड़ और मास्क के बिना होते समारोहों के कारण संक्रमण में भयानक प्रसार हुआ तो भारतीय प्रशासन बेखबर क्यों था?
इसका कारण, जो कि हर एक पर लागू होता है जो महामारी के प्रबंधन के लिए उत्तरदायी थे, यह है :-
भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका
दशकों में भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था ने कलात्मक रूप से अपनी उन 2 भूमिकाओं के बीच अंतर सीखा है जहां एक तरफ उसकी भूमिका कानून के अंदर काम करते अधिकारी की है तो दूसरी तरफ सरकार की योजनाओं को बनाने वाले और लागू करने वाले की है. पहली भूमिका में कानून के तहत सार्वजनिक कर्तव्यों तो निभाना होता है- ऐसी जिम्मेदारी जिसे बांटा,तय या जिसकी निगरानी नहीं की जा सकती.
दूसरी भूमिका में उसे उन सरकारी योजनाओं को बनाना और लागू करना होता है जिसका स्रोत राजकीय शक्ति है। परंतु निर्णय लेने के स्तर वाले अधिकारी- चाहे केंद्र में हो या राज्य में -ने इन दोनों भूमिकाओं में भेद मिटा दिया है. वे बस कानून के तहत अपने ऑर्डर पालन करने के आदी हो गए हैं .
उन्होंने अपने वैधानिक जिम्मेदारी की भूमिका त्याग कर उसे गैर वैधानिक हाथों में सौंप दिया है
इसे ऐसे समझिए-
सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय, कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी धार्मिक ढांचे के निर्माण की मंजूरी नहीं होगी, को लागू करने पर एक युवा एसडीएम को मुख्यमंत्री द्वारा बर्खास्त कर दिया गया .पूर्व कैबिनेट सचिव ने इस प्रकरण पर कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के मामलों पर निर्णय लेने का अधिकार मुख्यमंत्री और नेताओं को नहीं बल्कि नामित डीएम , एसडीएम की होती है. crPC के अंतर्गत सीएम को मान्यता प्राप्त नहीं है .इसी तरह राजनीतिक कार्यपालिका को वैसे कई कानूनों पर कदम उठाने का अधिकार नहीं है जो कि स्वास्थ्य खतरों ,संक्रमण प्रसार से जुड़े हैं.
2020 में कुंभ यकीनन रद्द की जाती. फिर 2021 में क्यों नहीं?
अब बात 2021 की.क्या हरिद्वार के डीएम ने अप्रैल 2021 में लाखों लोगों के गंगा स्नान से कोरोना प्रसार के खतरों को रेखांकित किया था ?क्या उन्होंने यह तथ्य मुख्य सचिव और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारी के सामने उठाई थी ?क्या उन्होंने इसमें मौजूद खतरों पर अपनी राय लिखित रूप में सौंपी थी? इसी तरह क्या सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसियों ने अपनी राय सामने रखी?
अगर कुंभ इस साल की जगह पिछले साल आयोजित की जाती तो यकीनन रद्द हो जाती. फिर इसकी इजाजत मार्च 2021 में क्यों दी गई जब महामारी का प्रसार व्यापक रूप में होने लगा था और इसके खतरों की जानकारी भी थी ?
क्या स्वास्थ्य मंत्रालय ,NDMA और कैबिनेट सचिव की लिखित सहमति ली गई थी? आखिरकार इसका असर सिर्फ हरिद्वार के नागरिकों पर नहीं बल्कि पूरे देश के नागरिकों पर होना था .इस पर देशव्यापी प्रतिक्रिया की जरूरत थी .
यह इस बात पर भी सवाल उठाता है कि क्या जो उत्तरदायित्व आपदा प्रबंधन कानून और महामारी कानून 1897 के अंतर्गत दी गई है उसे इतनी आसानी से नजरअंदाज किया जा सकता है जब इतने व्यापक स्वास्थ्य खतरों की गुंजाइश थी? सार्वजनिक अधिकारी नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति सिर्फ भारतीय संविधान और कानून के अंतर्गत उत्तरदायी नहीं है बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संधियों के अंतर्गत भी उत्तरदायी हैं.
कोविड के बीच चुनाव:राज्य स्वास्थ्य मशीनरी और चुनाव आयोग की जिम्मेदारी
महामारी की रोकथाम, उसके इलाज की जिम्मेदारी राज्य स्वास्थ्य मशीनरी की है.वह संक्रामक बीमारियों का पता लगाने ,उसकी सूचना देने और उसके अनुसार तत्काल प्रभावी कदम उठाने को बाध्य है ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिमों का सामना किया जा सके. इसके विपरीत प्रशासन ने अपने वैधानिक उत्तरदायित्व को निभाने की जगह है ऐसे सुपर स्प्रेडर इवेंट की इजाजत दी, यह जानते हुए कि उसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं.
और यहां आती है बात चुनावी रैलियों की. चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आयोग उम्मीदवारों ,स्टार प्रचारकों और राजनेताओं के द्वारा निर्देशों के उल्लंघन की दशा में सार्वजनिक सभा और रैली पर प्रतिबंध लगाने से नहीं हिचकेगा .
(पर क्या इसका अनुपालन आयोग ने हाल के सप्ताहों में बड़ी चुनावी रैलियों के बीच किया? कोविड गाइडलाइन्स के प्रथम उल्लंघन पर ही उम्मीदवार को अयोग्य घोषित क्यों नहीं किया?)
जब आईपीएल के मैच खाली स्टेडियम में हो सकते हैं तब चुनाव आयोग हजारों लोगों को रैलियों में साथ आने क्यों दे रहा है? क्यों राज्य मुख्य चुनाव अधिकारी और जिलों के डीएम ने भारत चुनाव आयोग को स्थिति की गंभीरता बताते हुए अपने सुझाव नहीं दिये?
चुनाव आयोग ने क्या किया और क्या नहीं किया यह शायद सब जानते हैं
कोविड प्रबंधन:अधिकारी निष्क्रिय रूप से अपने राजनीतिक आकाओं के आदेशों का क्यों इंतजार कर रहे थे?
आज हम गंभीर आपातकाल का सामना कर रहे हैं, जिसका मुख्य कारण बड़ी सभाओं द्वारा महामारी का प्रसार और सक्षम संस्थाओं द्वारा ना उठाया गया प्रभावी कदम है. अधिकारियों द्वारा निष्क्रिय रूप से हाथ पर हाथ धरे बैठना और राजनीतिक आकाओं के आदेशों का इंतजार करते हुए महामारी प्रसार की स्थिति बने रहने देना एक आपराधिक काम था. इस मौजूदा स्थिति के दोषी सारे राजनेता, सार्वजनिक संस्थाएं और प्रशासन समान रूप से हैं, एक सक्षम न्यायालय द्वारा वैधानिक कर्तव्यों के आधार पर मामले को सुना और उस पर निर्णय दिया जा सकता था.
अभी भी स्थिति संभाली जा सकती है उसे संभालना ही होगा.
(कुमारी चंद्रा रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं और स्वास्थ्य विभाग की पूर्व सचिव और दिल्ली की पूर्व मुख्य सचिव रह चुकी हैं. उनका ट्विटर हैंडल @over2shailaja है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)