ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी, बीजेपी और RSS ने सिखों को न पहले समझा, न अब समझ रहे हैं..

यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि सिखों के बीच केंद्र सरकार की लोकप्रियता पिछले दो दशक में सबसे कम है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इस हफ्ते की शुरुआत में 47 पेजों के दस्तावेजों के साथ करीब 2 करोड़ ई-मेल भेजा था जिसका शीर्षक था, “मोदी और उसकी सरकार का सिखों के साथ विशेष संबंध. मोदी सरकार की ओर से इस बुकलेट में “सिख समुदाय के समर्थन में” 13 कदम उठाए गये हैं. इन कदमों में ‘करतारपुर साहिब कॉरिडोर’, ‘लंगर पर करों में छूट’, ‘हरमिंदर साहिब के लिए एफसीआरए का रजिस्ट्रेशन’, ‘1984 दंगों के पीड़ितों के लिए न्याय’ शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह बात अलग है कि मोदी सरकार को सचमुच इसका श्रेय है या नहीं. महत्वपूर्ण बात यह है कि जब सिख मोदी सरकार के नये कृषि कानून के खिलाफ मोर्चा ले रहे हैं तब उन तक इस तरीके से पहुंचने की कोशिश हो रही है.

सिखों के साथ केंद्र का संबंध बुरे स्तर पर

यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि सिखों के बीच केंद्र सरकार की लोकप्रियता पिछले दो दशक में सबसे कम है. इन तथ्यों पर विचार करें-

दिल्ली की सीमा पर विभिन्न राज्यों के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उनमें से करीब एक लाख सिख हैं.

साहित्य अकादमी अवार्ड विजेता से लेकर अर्जुन अवार्ड विजेता तक अलग-अलग क्षेत्रों से उपलब्धियां हासिल करने वाली सिख हस्तियां सरकार से हासिल अवार्ड लौटा चुकी हैं.

सिखों के लिए शीर्ष संस्था अकाल तख्त ने मोदी सरकार के कृषि कानूनों की निन्दा की है, आरएसएस को विभाजनकारी बताते हुए उसकी आलोचना की है और यहां इसने तक कि इस साल की शुरुआत में इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की थी.

पंजाबी गायक मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए गाने तैयार कर रहे हैं, कलाकारों ने विरोध प्रदर्शन में सक्रियता से हिस्सा लिया है, सोशल मीडिया के स्टार ऐसे वीडियो पोस्ट कर रहे हैं जिसमें मोदी को बुरा-भला बताया जा रहा है और आम सिख भी अपनी नाराज़गी दिखा रहे हैं.

यह महज किसानों का विरोध प्रदर्शन नहीं है बल्कि प्रदर्शनकारियों को लगातार ‘देश विरोधी’ और ‘खालिस्तानी’ करार दिए जाने के अभियान ने सिखों का दिल तोड़ दिया है.

राजनीतिक जगत की बड़ी हस्ती और पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल ने मोदी सरकार की ओर से उन्हें दिया गया दूसरा सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म विभूषण लौटा दिया है. केंद्र सरकार और सिखों के बीच 1990 के दशक से वे लगातार सेतु बने रहे हैं.

उनकी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने बीजेपी के साथ 23 साल पुराना गठबंधन खत्म कर लिया है. और, पार्टी प्रमुख सुखबीर बादल ने आरोप लगाया है कि ‘वास्तव में टुकड़े-टुकड़े गैंग’ बीजेपी है जो ‘हिन्दुओँ और सिखों को बांटने की कोशिश में जुटी है’.

मोदी सरकार से सिख नाराज क्यों हैं?

अब किसानों का विरोध प्रदर्शन सिर्फ सिखों का विरोध नहीं रह गया है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड से हजारों किसान भी दिल्ली और आसपास प्रदर्शन कर रहे हैं. कई दूसरे राज्यों के किसान भी उनके आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं.

लेकिन यह साफ है कि सिखों के लिए इस पूरे विरोध प्रदर्शन का मतलब अलग है.

समूचे इतिहास में सिखों ने लगातार तानाशाही शासकों का विरोध किया है और मोदी आज वहीं खड़े हैं जहां चार सौ साल पहले औरंगजेब और चार दशक पहले इंदिरा गांधी खड़ी थीं.

चूकि पंजाबी प्रदर्शनकारी पंजाब के इतिहास मे दर्ज बगावतों की याद दिला रहे हैं- 1783 में दिल्ली पर कब्जा करने वाले बघेल सिंह से लेकर करतार सिंह सराभा, भगत सिंह और उधम सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानी तक. इसलिए, बीजेपी रसकार की तुलना मुगलों और अंग्रेजों से हो रही है. सिख आगे बढ़ रहे हैं और मोदी सरकार मुख्य शत्रु बनी दिखाई दे रही है.

लेकिन यह असंतोष केवल कृषि कानून तक सीमित नहीं है

पहले से मुश्किल संबंध को कृषि कानूनों ने कई गुणा खराब कर दिया है। सच्चाई यह है कि सिख कभी मोदी से इतने नाराज नहीं हुए.

सीएसडीएस के प्री पोल सर्वे के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनावों से पूर्व मोदी को सबसे अधिक नापसंद करने वाले सिख थे. यहां तक कि मुसलमानों से भी ज्यादा. सर्वे के मुताबिक 68 फीसदी सिखों ने कहा था कि मोदी को पीएम के तौर पर दोबारा मौका नहीं मिलना चाहिए.

हिन्दुओं में ऐसे लोग 31 फीसदी थे तो 56 प्रतिशत मुसलमानों में और 62 फीसदी लोग ईसाई समुदाय से थे.

51 प्रतिशत हिन्दुओँ के मुकाबले केवल 21 प्रतिशत सिख मोदी को दोबारा पीएम देखना चाहते थे.

पंजाब ऐसा प्रदेश था जहां पुलवामा हमले और बालाकोट स्ट्राइक के बाद बीजेपी की ओर से उछाले गये राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल का सबसे कम असर दिखा था. अधिक जानकारी के लिए इस सर्वे को यहां देखा जा सकता है. यहां तक कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार के प्रदर्शन को लेकर सबसे ज्यादा असंतोष किसी अन्य समुदाय के मुकाबले सिखों में था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिखों को समझने में चूक

असल समस्या यह है कि मोदी, अमित शाह और यहां तक कि आरएसएस ने कभी सिखों को ठीक से नहीं समझा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रतीकात्मक उपाय अब नहीं लुभाते

प्रतीकात्मक उपाय सिखों पर कम ही असर दिखाते हैं. 1980 के दशक में सिख राष्ट्रपति होने के बावजूद सिख समुदाय में असंतोष कम करने में कोई मदद नहीं मिली. खासकर ऐसे समय में जब सरकार खुलकर अपनी नीतियां सामने नहीं रख सकीं.

हाल-फिलहाल में 2007 और 2012 में कांग्रेस को पंजाब में दो लगातार विधानसभा चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा. यह वह समय था जब पार्टी ने देश को पहला सिख प्रधानमंत्री दिया था. ऐसा नहीं था कि सिख तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को नापसंद करते थे बल्कि बात इतनी सी थी कि प्रतीकवाद का उनके लिए कोई महत्व नहीं था और उन्होंने अपने राज्य के लिए जरूरी बातों पर अपना फैसला सुनाया.

नयी दिल्ली और सिखों के बीच संबंध इतने अधिक बुरे हैं जितने यूपीए शासन में भी नहीं थे. इसलिए मोदी सरकार की ओर से टोकन के तौर पर उठाए गये कदमों और उनकी ओर से प्रचार-प्रसार के जरिए सिखों के रुख को बदलने में कोई कामयाबी नहीं मिलेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1984 का सदमा और संघवाद का महत्व

इसकी मूल वजह यह है कि 1984 के सदमे और ऑपरेशन ब्लू स्टार ने बहुसंख्यक नेताओं के प्रति सिखों में जबरदस्त अविश्वास पैदा कर दिया जिनकी कोशिश रहती थी कि केंद्र सरकार का राज्य सरकारों पर प्रभुत्व रहे.

पंजाब और खासकर सिखों के लिए संघीय व्यवस्था बहुत महत्वपूर्ण रहा है. 1973 में भी आनंदपुर साहिब प्रस्ताव के पीछे मूल सिद्धांत यही था. इससे भी यह पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का सबसे ज्यादा विरोध पंजाब में क्यों दिखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरएसएस की वैश्विक नजरिया

मोदी और शाह के बीच तालमेल में कमी का असल कारण सिखों के बारे में आरएएस की विकृत समझ है. आरएसएस के वैश्विक नजरिए में केशधारी हिन्दू सिख हैं या यह हिन्दूवाद का एक पंथ है.

अलग पहचान को मानने से इनकार करना सिखों को बहुत ठेस पहुंचाता है और आरएसएस से उनकी नाराजगी इसी कारण से है. 2004 में अकाल तख्त ने ‘हुकुमनामा’ जारी किया था जिसमें सिखों को आरएसएस से संबंद्ध राष्ट्रीय सिख संगत दूर रहने के निर्देश दिए गये थे और उसे पंथ विरोधी कहा गया था.

आरएसएस के खिलाफ सिख समुदाय की मुख्य शिकायत यह है कि यह सिखों की अलग पहचान मानने से इनकार करता है और सिख गुरुओं खासकर गुरु गोविंद सिंह को खुद से जोड़ता है और उन्हें हिन्दू हस्ती के तौर पर पेश करता है.

गुरु गोबिन्द सिंह को आत्मसात करने की इस कोशिश के पीछे एक अन्य परेशान करने वाली बात हिन्दुत्व के नजरिए में यह है कि मुगलकाल में हिन्दुओं की रक्षा के लिए सिखवाद का जन्म हुआ. और, यह धर्म मुसलमानों के खिलाफ हिन्दुओं का हथियार रहा.

कट्टरपंथी हिन्दूवादियों ने ‘सिख-मुगल संघर्ष’ को लगातार हथियार बनाने का प्रयास किया है और सिखों को मुसलमानों के विरुद्ध बनाया है.

बहरहाल अकाल तख्त और एसजीपीसी जैसी सिख संस्थाओं, सिख इतिहासकारों और धार्मिक विद्वानों के साथ-साथ कई आम सिखों ने भी लगातार इस सोच का विरोध किया और इस बात पर जोर दिया कि मुगलों के साथ संघर्ष इस्लाम के विरुद्ध संघर्ष नहीं था बल्कि यह अत्याचार का विरोध था.

इस तरह स्वतंत्र भारत के संदर्भ में सिखों के लिए इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नरेंद्र मोदी मुगलों की तरह हो सकते हैं न कि भारतीय मुसलमान.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वास्तव में जिस चीज की जरूरत है

ज्यादातर सिख नहीं चाहते कि कोई उन पर रौब दिखाए. जब कभी भी मोदी सरकार ने या फिर हिन्दुत्व के पहरेदारों ने किसी अल्पसंख्यक समुदाय को अपना शिकार बनाना चाहा तो सिख ही बचाव के लिए सामने मोर्चे पर नजर आए.

इसका सबूत तब भी मिला जब कश्मीरियों की रक्षा के लिए सिख सामने खड़े दिखे जब पुलवामा हमले के बाद उन पर हमले होने लगे. यहां तक कि सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भी पंजाब के सिख और किसान समूहों ने मुसलमानों के साथ एकजुटता दिखलायी. ऐसा इस तथ्य के बावजूद हुआ कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सिख शरणार्थियों को इस कानून का फायदा मिल रहा था.

फिर जब कोविड-19 महामारी के दौरान नफरती हिंसा में मुसलमानों को निशाना बनाया जाने लगा तो अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिखों से अपील की कि वे उन लोगों के साथ खड़े रहें जिन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

अगर सिख किसी अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लिए उस मामले में भी खड़े हो सकते हैं जिससे उसका कोई लेना देना नहीं है तो यह सोचना मूर्खतापूर्ण है कि जिस मुददे से सीधे किसानों का जीवन जुड़ा है और जो सिख समुदाय का बड़ा हिस्सा है उसके पीछे वे खड़े ना हों.

मोदी सरकार ने सिखों का दिल जीतने के लिए जो एक काम नहीं किया, जो उसे करना चाहिए था वह है- विनम्रता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×