ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजाद ने कहा-‘मेरा जवाब राहुल गांधी को नहीं, कुछ कांग्रसियों को था’

मीडिया के एक तबके ने गलत तरीके से जानकारी दी: गुलाम नबी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष पद पर चर्चा को लेकर 24 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. कोरोना वायरस की वजह से पहली बार हुई इस वर्चुअल बैठक की ट्विटर पर खूब लाइव कमेंट्री देखने को मिली. कुछ खबरों को लेकर विवाद हुआ और उनको गलत भी बताया गया था. सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी के 'बीजेपी से साठ-गांठ' वाली बात के जवाब में कह दिया कि अगर ये बात साबित होती है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. लेकिन मीटिंग खत्म होने के बाद गुलाम नबी आजाद ने सफाई दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुलाम नबी आजाद ने ट्विटर पर लिखा-

मीडिया के एक तबके ने गलत तरीके से जानकारी दी कि राहुल गांधी ने CWC में कहा है कि ‘जिन लोगों ने लेटर लिखा है वो बीजेपी से साठ गांठ करके ऐसा कर रहे हैं.’ मैं यहां पर साफ कर दूं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये बात न तो CWC में कही है न ही कहीं और कही है. मैंने ये कहा था कि कल किसी कांग्रेस के नेता ने कहा था कि हमने बीजेपी के चलते ये किया था ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कुछ साथी (CWC के बाहर) बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं. अगर वो लोग ये साबित कर देते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.’
गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस नेता
0

हरियाणा PCC कुमारी शैलजा ने उठाए थे सवाल

कांग्रेस के कुछ लोग बीजेपी के षड्यंत्र के तहत पार्टी को कमजोर कर रहे हैं, ये बात अचानक हवा से नहीं आई है. दरअसल हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने पार्टी में शीर्ष नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों के बाद सोनिया गांधी को जो चिट्ठी लिखी थी उसमें भी इस बात का जिक्र था.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में 23 नेताओं के खत लिखने को लेकर जमकर हंगामा हुआ और ये हंगामा ट्विटर पर भी सामने आया. कपिल सिब्बल ने पहले एक ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी ने ‘पार्टी नेताओं के बीजेपी से सांठ-गांठ’ की बात कही है. लेकिन फिर उन्होंने इस ट्वीट को हटा लिया. राहुल के बयान और पार्टी नेताओं में नाराजगी को लेकर ट्विटर पर भी खूब बयानबाजी हो रही है.

कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल

कपिल सिब्बल के ट्वीट के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला तुरंत डैमेज कंट्रोल में लग गए. सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, “राहुल गांधी ने इस तरह की कोई बात नहीं कही. प्लीज इस तरह की भ्रामक बातें नहीं फैलाएं. आपस में लड़ने की बजाय हमें मोदी सरकार से लड़ने की जरूरत है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×