ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहां औरतों को पूरे अधिकार नहीं, वहां महिला रोबोट को मिली नागरिकता 

सऊदी अरब रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश बन गया है. रोबोट का नाम सोफिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या रोबोट किसी देश का नागरिक बन सकता है? शायद ये सवाल अजीब लग रहा हो, लेकिन ऐसा हुआ है. सऊदी अरब रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश बन गया है. रोबोट का नाम सोफिया है, जो कि एक फीमेल रोबोट है. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान सोफिया को लॉन्च किया गया और उसे सऊदी की नागरिकता दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या खास है सोफिया में?

सोफिया की खास बात ये है कि वो आम लोगों की तरह अपने चेहरे का एक्सप्रेशन बदल सकती हैं. साथ ही वो बोल सकती है, लोगों को जवाब दे सकती है और रोजाना के आम काम भी कर सकती है.

सोफिया रियाद में हो रहे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट समिट में बतौर स्पीकर हिस्सा ले रही है. समिट के दौरान सोफिया की खूबियां गिनाते हुए उसके डेवलपर ने कहा कि जिस तरह इंसान की आंखें कम या ज्यादा रौशनी में बंद या खुलती हैं उसी तरह सोफिया के साथ भी है.

सऊदी अरब रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश बन गया है. रोबोट का नाम सोफिया है.

सोफिया ने कहा- थैंक्यू

सोफिया को जब नागरिकता दी गई तो सोफिया ने शुक्रिया कहकर जवाब दिया. सोफिया को हांगकांग की कंपनी हैनसन रोबॉटिक्स ने बनाया है. सोफिया को बनाने के पीछे अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने की बात कही जा रही है.

सऊदी अरब की सेंटर फॉर इंटरनेशनल कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने सोफिया के लिए खुशी का इजहार करते हुए कहा, स्वागत कीजिये एक नए सऊदी नागरिक सोफिया का. ये पहली बार है जब किसी देश ने किसी रोबोट को नागरिकता दी है."

0

सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक

सऊदी अरब में महिलाओं पर मर्दों के मुकाबले बहुत सी पाबंदियां हैं. तो ऐसे में सऊदी में महिला रोबोट का बनना और उसे नागरिकता देने पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. कई लोगों भी सवाल उठा रहे हैं कि जिस देश में महिलाओं को आजादी नहीं है, वहां एक फीमेल रोबोट कैसे घूमेगी? क्या फीमेल रोबोट भी नकाब लगाएगी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×