ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरक्षा कानून है, लागू कराने के लिए सरकार जिम्मेदार, गोरक्षक नहीं

गोरक्षा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वरिष्ठ पत्रकार का खुला खत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ये खुला खत वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सी मंडल ने लिखा है. दिलीप तमाम अहम मुद्दों पर कॉलम लिखते हैं और अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. क्विंट हिंदी के लिए उन्होंने गोरक्षा के मुद्दे पर सीधे पीएम के नाम ये खुला खत लिखा है.

मुझे आपके शपथ ग्रहण का दिन याद है, इसलिए बात वहीं से शुरू करता हूं. आपने संविधान के पालन करने की शुद्ध अंत:करण से शपथ ली थी. आपने अपने ईश्वर को साक्षी माना था. पूरे देश ने आपका स्वागत किया था. भारतीय संविधान में एक ही प्रधानमंत्री का प्रावधान है. राष्ट्रपति लोकसभा में सत्ता पक्ष के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्त करते हैं.

लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि प्रधानमंत्री सत्ता पक्ष का होता है. आप सिर्फ उन 31 प्रतिशत मतदाताओं के प्रधानमंत्री नहीं हैं, जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया था. जिस दिन आपने पद और गोपनीयता की शपथ ली, उस दिन से आप हम सबके प्रधानमंत्री हैं, अभिभावक हैं. इस नाते मुझे लगता है कि गाय-गुंडागर्दी पर बोलने में आपने देर कर दी.

गोरक्षकों को लेकर आपकी चिंता जायज है कि इनमें से सत्तर से अस्सी फीसदी लोग रात में असामाजिक गतिविधियां करते हैं. आप चाहते हैं कि राज्य सरकारें इनका डोजियर बनाए और इनके खिलाफ कार्रवाई करे. वाजिब है. लेकिन अगर आपने दादरी में अखलाक की उन्मादी भीड़ द्वारा हत्या के बाद ही यह बयान दिया होता, तो बीजेपी को आज आप उस राजनीतिक नुकसान से बचा लेते, जिससे चिंतित होकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बार-बार बयान देकर कह रहा है कि अपने ही दलित भाइयों को मत मारो.

नरेंद्र मोदी जी, आप अखलाख के भी प्रधानमंत्री थे.

गोरक्षक अपराधी जिन मुसलमानों को सरेआम पीटते हैं, उन सबके प्रधानमंत्री भी आप ही हैं. अखलाक को अगर इस देश में कानून की सुरक्षा चाहिए, तो यह सुरक्षा देना, देश के अभिभावक होने के नाते आपका दायित्व था.

आपने अपना वह दायित्व क्या पूरा किया?

माना कि कानून और व्यवस्था राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है, लेकिन जिस डोजियर को बनाने के लिए आप राज्य सरकारों को अब कह रहे हैं, वह आप पहले भी कह सकते थे. तब शायद बात उतनी न बिगड़ती, जितनी आज बिगड़ गई है.

मुझे चिंता इस बात की भी है कि आपके बयान के बाद भी गोरक्षकों के हमले रुक नहीं रहे हैं. यहां आपके इकबाल का प्रश्न आता है.

आखिर आपके बयान को गोरक्षकों ने गंभीरता से क्यों नहीं लिया? क्या आपका इकबाल इतना बुलंद नहीं है कि आप कहें और संघ और अनुषंगी संगठन मान जाएं. आपका कहा बेअसर क्यों हो रहा है?

प्रधानमंत्री जी, इकबाल बहुत बड़ी चीज होती है. मैं इसे इस तरह देखता हूं कि एक मरगिल्ला सा, कमजोर देह का सिपाही एक लाठी लिए हजारों की भीड़ के सामने खड़ा रहता है और हजारों की भीड़ उस लाठी को राजदंड मानकर अदब से अनुशासित रहती है.

हम भारतीय गणराज्य के प्रधानमंत्री से उसी इकबाल की उम्मीद करते हैं. गोरक्षा का सवाल यहां पर बहुत महत्वपूर्ण है. गोरक्षा होनी चाहिए. मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं ऐसा चाहता हूं. मेरे लिए सभी जानवर समान हैं. गोरक्षा कानूनों से मेरी असहमति है. लेकिन कानून है, तो उसका सख्ती से पालन होना चाहिए. गोरक्षा उन राज्यों में जरूर होनी चाहिए, जहां गोरक्षा के कानून हैं.

इस देश में पांच राज्यों को छोड़कर हर राज्य में गोरक्षा के कानून हैं, और कानून तोड़ने की सजा है. ये कानून संविधान के नीति निर्देशक तत्व से संबंधित अनुच्छेद 48 की वजह से हैं. हालांकि नीति निर्देशक तत्वों में से गोरक्षा के अलावा किसी और को लेकर कानून नहीं बनाया गया है, लेकिन यह एक और बहस है.

वर्तमान समय का संवैधानिक और कानूनी सत्य यही है कि राज्यों में गोरक्षा के कानून हैं. समस्या सिर्फ इतनी है कि कुछ लोगों को लगता है कि इस कानून को वे खुद लागू करेंगे. किसी भी संप्रभु राष्ट्र का मुखिया इसे कैसे बर्दाश्त कर सकता है? इस आधार पर कल कोई यह कहेगा कि बलात्कार से संबंधित कानून को हम लागू करेंगे. कोई कह सकता है कि लोग सही इनकम टैक्स भरें, इसकी निगरानी टैक्सरक्षा दल करेगा और टैक्स न देने पर नागरिकों को पकड़ पकड़ कर पीटा जाएगा. इसी तरह जीएसटी रक्षा दल भी अस्तित्व में आ सकता है!

इस तरह तो संविधान और कानून के शासन का अंत हो जाएगा. फिर देश बचेगा क्या?

प्रधानमंत्री जी, बात गोरक्षा की नहीं है. गोरक्षा कानून लागू करवाइए. कोई समस्या नहीं है. लेकिन यह काम कानून और व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसियों का है. गुंडों को कानून हाथ में लेने देंगे, तो बात गोरक्षा पर नहीं रुकेगी. राष्ट्र और संविधान सबसे बड़ा है. गोरक्षकों से भी, हमसे भी और आपसे भी.

गोरक्षकों से देश को बचाइए. पूरे देश का अभिभावक होने की अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभाएं.

स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं. आपका, एक भारतीय नागरिक

(ये लेखक के निजी विचार हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×