ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहीं जेठमलानी और शौरी के क्‍लब में शामिल न हो जाएं डॉ. स्वामी

डॉ. स्वामी इस खेल को ज्‍यादा खेलेंगे, तो जेटली जवाबी कार्रवाई न करें, ऐसा हो नहीं सकता.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक कहानी को ठीक से समझा नहीं गया है. वो है वित्तमंत्री अरुण जेटली का तिलिस्म. कई लोग कहते हैं कि डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी का अरविंद सुब्रह्मण्यम पर हमला दरअसल जेटली की मुश्किलें बढ़ाने के लिए है. मैं जिस कहानी को जोड़कर देखने की बात कर रहा हूं, वो है राम जेठमलानी और अरुण शौरी. इनके साथ डॉ. स्वामी को रखिए.

अब देखिए कि इसमें कॉमन क्या है? कॉमन है कि ये सब जेटली के मित्र नहीं हैं. शौरी और जेठमलानी बीजेपी और संघ से अपने गहरे रिश्तों के कारण उम्मीद रखते थे कि मोदी सरकार में उनके अच्छे दिन गारंटीड हैं.

पर ऐसा नहीं हुआ. थोड़े इंतजार के बाद दोनों ने जेटली पर सीधे या छिपे हमले भी किए. लेकिन न तो उन्हें कुछ मिला और न ही जेटली किसी मुश्किल में पड़े.

वहीं डॉ. स्वामी कुछ बेहतर हालत में दिखते हैं, क्योंकि उनको राज्यसभा की सीट मिल गई है. जब सीट मिल गई है, तो आखिर वो ऐसे बागी बने क्यों घूम रहे हैं? वो सोचते होंगे कि पहले आरबीआई चीफ रघुराम राजन का शिकार किया और अब मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम को निपटाया जाए. उनके पास ऐसे 27 लोगों की लिस्ट है.

डॉ. स्वामी को क्या संघ का संरक्षण मिला हुआ है? क्या प्रधानमंत्री मोदी इन हमलों से खुश होंगे?

ऐसा नहीं हो सकता, तो फिर एक निष्कर्ष ये निकल सकता है कि डॉ. स्वामी को लगता है कि वाकई वो वित्तमंत्री बन सकते हैं. ये बेताबी इतनी तेज है कि डॉ. स्वामी को शायद ये न दिखता हो कि जेटली बेहद महफूज हैं.

एक और बात समझने की है

स्वामी हल्ला करते हैं, जबकि जेटली शांत रहते हैं. शांत आदमी शतरंज अच्छी खेलता है. दो बड़े वजीर जेठमलानी और शौरी से मोदी जी का अच्छा रिश्ता रहा है. बावजूद इसके उनको वो न मिला, वो जो चाहते थे. ये साबित कर पाना मुश्किल है कि इन वजीरों को शतरंज पर जो मात मिली है, उसमें जेटली का कोई हाथ है. कितनी शांति से ये सब हुआ.

डॉ. स्वामी इस खेल को ज्‍यादा खेलेंगे, तो जेटली जवाबी कार्रवाई न करें, ऐसा हो नहीं सकता. यह समय की बात है.

डॉ. स्वामी का ये पूर्वानुमान गलत हो सकता है कि संघ-बीजेपी के कई दुश्मनों को मैंने तंग किया है, तो मेरे एक प्रतिस्पर्धी को तंग करने की आजादी मुझे भी मिलनी चाहिए. यथार्थवादी होकर सोचिए कि डॉ. स्वामी वित्त मंत्री के रूप में कैसे दिखेंगे, कैसा सिग्नल देंगे?

सत्ता के गलियारों में अंदाजा ये है कि डॉ. स्वामी अति करेंगे, तो जेटली शतरंज खेलेंगे. अभी मैंने जेटली के लिए ‘तिलिस्म’ शब्द का इस्तेमाल किया है. उसकी जगह ‘ताकतवर’ लिखना है कि नहीं, इसका पता हमें थोड़ा आगे चलकर लगेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×