ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट 2019: FM को फिस्कल डेफिसिट के साथ छेड़छाड़ से बचना चाहिए

बड़े बड़े ऐलानों के फायदे कम नुकसान ज्यादा

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्थिक हालात मुश्किल हैं. महंगाई निचले स्तर पर है और निवेश की स्थिति कमजोर बनी हुई है. ऐसे में एक्टिंग वित्तमंत्री पीयूष गोयल बजट में क्या उपलब्धियां बताएंगे और क्या तोहफे बांटेंगे? क्योंकि वित्तीय हालत के हिसाब से उनके हाथ बंधे हैं.

वैसे तो नियम और परंपरा यही कहती है कि अंतरिम बजट में सरकार को कोई बड़ा ऐलान नहीं करना चाहिए, लेकिन चुनावी साल है पूरी तरह ऐसा होना मुमकिन नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार भले ही एक अप्रैल से चालू नए वित्तीय साल के हिसाब से बजट लाएगी लेकिन हकीकत यही है कि इसके इस बजट का असर सिर्फ तीन महीने तक ही रहेगा क्योंकि नई सरकार का बजट ही प्रभावी तौर पर लागू भी होगा. मतलब असल तरीके से सरकारी मशीनरी जून के बाद ही शुरू हो पाएगी.

सरकार अगर चुनाव से हिसाब से लोगों को बड़ी राहत देने के लिए फिस्कल डेफिसिट से समझौता करती है तो भी उसका ज्यादा मतलब नहीं होगा इसलिए सरकार को ऐसा करने से बचना चाहिए.

अगर सरकार फिस्कल डेफिसिट के टार्गेट के आसपास ही रहती है तो अंतरराष्ट्रीय तौर पर इसके बहुत फायदे होंगे

  1. अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों की नजर में भारत की साख बढ़ेगी
  2. देश को आसान शर्तों पर विदेशों से कर्ज लेने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
  3. रुपये की हालत सुधरेगी और शेयर बाजार मजबूत होंगे.
लेकिन ये भी मुमकिन है कि मोदी सरकार का पांचवा बजट अंतरिम बजट ना होकर चुनावी घोषणापत्र भी हो सकता है. जिसमें मुश्किल में फंसे सेक्टर जैसे रियल एस्टेट, शेयर बाजार, निवेश और बेरोजगारी दूर करने के उपायों का वादा किया जा सकता है.

क्या-क्या कर सकते हैं वित्तमंत्री?

हर सेक्टर की इस बजट से अलग-अलग उम्मीदें हैं. लेकिन सबसे जरूरी है कि रियल एस्टेट सेक्टर के लिए फोकस वाला कोई पैकेज लाया जाए. रियल एस्टेट इंडस्ट्री का GDP में 6% योगदान है, इसलिए बजट के लिहाज से ये सेक्टर और भी अहम हो जाता है.

फील गुड फैक्टर के लिए भी रियल एस्टेट सेक्टर को कोई भी राहत चुनाव के लिहाज से बहुत फायदे की हो सकती है.

इकोनॉमी की मुश्किलें

  • महंगाई निचले स्तरों पर
  • निवेश कमजोर
  • बेरोजगारी बहुत ज्यादा
  • एक्सपोर्ट-इंपोर्ट मोर्चे पर दिक्कतें

बजट नए वित्त वर्ष के लिए है जो 1 अप्रैल से शुरू होगा लेकिन उसके ठीक बाद लोकसभा चुनाव होंगे. इसलिए सरकार अगर बड़ा ऐलान कर भी देती है तो भी उस पर अमल नहीं कर पाएगी. मतलब इन ऐलानों का जमीन पर कम ही असर होगा. लेकिन फिस्कल डेफिसिट से छेड़छाड़ बहुत नुकसान कर सकती है.

फिस्कल डेफिसिट बढ़ने के नुकसान

  • शेयर बाजार को तगड़ा झटका लगेगा
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्तीय साख पर असर
  • महंगाई बढ़ने और रुपया कमजोर होने का खतरा
  • ग्रोथ असर पड़ सकता है

उम्मीद यही करनी चाहिए कि वित्तमंत्री फायदा और नुकसान होनों को ध्यान में रखें. देश की इकोनॉमी के लिए अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव के पहले इस आखिरी बजट में BJP के लिए सतर्क रुख रखना फायदेमंद होगा.

(लेखक जाने माने आर्थिक विशेषज्ञ हैं और वित्तमंत्रालय की कमेटियों में सलाहकार के तौर पर रह चुके हैं. साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी, दिल्ली में प्रोफेसर हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×