ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में 1 करोड़ जॉब और 1 ट्रिलियन की इकनॉमी के ख्वाब की हकीकत

उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ नई नौकरियां, राज्य में बड़े बदलाव की शुरूआत है?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ नई नौकरियां, राज्य में बड़े बदलाव की शुरुआत है?

कम से कम नए सपनों/वादों के बारे में सोचकर/सुनकर अच्छी फीलिंग आती है. एक करोड़ नई नौकरियां, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अगले चार साल में एक ट्रिलियन डॉलर का बनाने का लक्ष्य, एक जिला-एक प्रोडक्ट, 30 लाख प्रवासी मजदूरों के रोजगार का इंतजाम- ये सारे बड़े-बड़े वादें हैं जिससे लोगों का कितना भला होगा, पता नहीं. लेकिन राज्य की सार्वजनिक मानसिकता को रिसेट करने के लिए इन वादों का बार-बार जिक्र होना भी जरूरी है. साथ ही, यह भी सच है कि ये सारे ऐलान रिपैकेजिंग के अलावा और कुछ नहीं है.

अब एक करोड़ नई नौकरियों को ही ले लीजिए. इसका बड़ा हिस्सा मनरेगा से जुड़ी नौकरियां होंगी. यूपी में 60 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार गारंटी स्कीम के तहत इस साल काम दिए गए हैं.

राज्य में करीब 90 लाख लोगों के पास मनरेगा का जॉब कार्ड है. बाहर से लौटे प्रवासी मजदूरों में से करीब 15 लाख को इस स्कीम से जोड़ने की बात हो रही है. ऐसा होता  है तो एक करोड़ का लक्ष्य वैसे ही पूरा हो जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनरेगा, MSME के सहारे 1 करोड़ नौकरी का लक्ष्य

इसके अलावे, रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन नरेडको का कहना है कि कंस्ट्रक्शन साइट्स पर 1 लाख लोगों को काम दिया जाएगा. सरकारी विभागों के जो भी ठेके दिए जाएंगे, वहां होने वाले रोजगार की भी गिनती होगी. मुद्रा लोन बांटे जा रहे हैं, स्किल्ड वर्कर्स को टूल किट दिए जा रहे हैं, लॉकडाउन के बाद छोटे-मझोले यूनिट्स को रिवाइव करने की बात हो रही है और वहां भी नौकरी के मौके बनेंगे. इन सारी काउंटिंग के बाद एक करोड़ का आंकड़ा तो बड़े आराम से पार हो जाएगा. लेकिन ये सारे गेम चेंजर हैं क्या?

मनरेगा का काम तो लोगों को आपातकाल में राहत पहुंचाना है. लॉकडाउन के समय में इस स्कीम को उत्तर प्रदेश के अलावे कुछ और राज्यों में तेजी लागू किया गया वो अच्छी बात है. जहां सब कुछ ठप था वहां मनरेगा लोगों का एकमात्र सहारा बना.

लेकिन बेसिक सर्वाइवल स्कीम को जॉब क्रिएशन मानना ठीक होगा क्या? उसी तरह, कंस्ट्रक्शन साइट्स पर लोगों की जरूरत तो पड़ती ही है. इस स्वाभाविक रूप से होने वाले काम को सरकारी उपलब्धि के तौर पर पेश करने की जरूरत है क्या? MSME यूनिट्स फिर से खड़े होंगे. जाहिर है, काम पर लोग तो रखे ही जाएंगे.

यूपी में रेगुलर सैलरी पाने वालों की संख्या काफी कम

2017 में यूपी में रोजगार के हालात पर इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट आई थी. इसके मुताबिक राज्य में काम करने वालों में महज 12 परसेंट रेगुलर सैलरी वाले जॉब्स में है. 62 परसेंट स्वरोजगार में हैं और 26 परसेंट कैजुअल वर्कर्स हैं. रेगुलर सैलरी पाने वालों का पूरे देश में औसत है 20 परसेंट. यूपी में जॉब सेक्टर को हेल्दी बनाने के लिए जरूरी है कि स्वरोजगार वालों (इसमें से अक्सर खेतों में काम करने वाले हैं) की संख्या घटे और रेगुलर सैलरी पाने वालों का अनुपात बढ़े. क्या एक करोड़ नौकरी के ताजा वादों के बाद ऐसा हो पाएगा? इसके बाद तो कैजुअल वर्कर्स की फौज बढ़ेगी जो अभी भी काफी बड़ी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कुछ सालों से स्वरोजगार करने वालों की संख्या घटी है. लेकिन रेगुलर सैलरी वालों की संख्या फ्लैट है. सिर्फ कैजुअल वर्कर्स की संख्या बढ़ी है.

अर्थव्यवस्था जब बड़ी मंदी में हो, और फिलहाल पूरे देश में वही हालात हैं, तो किसी भी तरह के नौकरी के मौके को बनाने पर ध्यान देना सराहनीय ही है. इस हिसाब से यूपी में सरकार का इस मोर्चे पर सक्रिय दिखना अच्छी बात है. लेकिन ये सारे कदम तत्काल राहत पहुंचाने वाले ही है.

इससे लोगों की जिंदगी में बड़े बदलाव होंगे, ऐसा होता नहीं दिख रहा है. जरूरत है एक बड़ी प्लानिंग की जिसके जरिए अच्छी नौकरियों के मौके अपने आप बनती रहे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार साल में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना

दूसरा स्लोगन जो बार-बार सुनाई दे रहा है वो है यूपी की अर्थव्यवस्था को 2024 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की साईज का बनाने का. य़ूपी की अर्थव्यवस्था फिलहाल करीब 16 लाख करोड़ रुपए की है. 1 ट्रिलियन डॉलर का बनने के लिए इसे अगले चार साल में चार गुणे से ज्यादा बढ़नी होगी. मतलब अगले चार साल तक करीब 40 परसेंट का सालाना विकास दर. संभव है क्या?

एक अनुमान के मुताबिक, 16 परसेंट की सालाना विकास दर से यूपी 1 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य अगले 10 साल में पूरा कर लेगा. मौजूदा विकास दर में बदलाव नहीं होता है तो 2034-35 तक उस मुकाम को हासिल किया जा सकेगा.

यूपी के आर्थिक विकास का इतिहास देखेंगे तो पाएंगे कि पिछले करीब तीन दशक में राज्य का विकास दर सिर्फ एक बार 10 परसेंट के पार गया है. ऐसे में 16 परसेंट या 30-40 परसेंट का विकास दर संभव है?

एक करोड़ से ज्यादा नौकरियां और एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था अगर लक्ष्य हैं, जिन्हें हर हाल में हासिल करने हैं तो ठीक है. लेकिन साथ ही यह भी नहीं भूलना चाहिए कि यूपी के लिए ये सारे लक्ष्य हासिल करना बड़ी छलांग लगाने जैसा ही होगा. जमीनी हकीकत से तो ऐसा बड़ा बदलाव होता नहीं दिख रहा है. हां, कोई चमत्कार हो जाए तो बात अलग है. चमत्कार की तो कोई भविष्यवाणी हो नहीं सकती है.

(मयंक मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार हैं, जो इकनॉमी और पॉलिटिक्स पर लिखते हैं. उनसे @Mayankprem पर ट्वीट किया जा सकता है. इस आर्टिकल में व्यक्त विचार उनके निजी हैं और क्विंट का इससे सहमत होना जरूरी नहीं है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×