एक मीम यानी डिजिटल मजाक चुनाव के दौरान शेयर किया जा रहा है. इसके तीन हिस्से हैं. पहले हिस्से में ऐश्वर्या राय और सलमान खान हैं, जिसके साथ कैप्शन है ओपिनियन पोल. दूसरे हिस्से में ऐश्वर्या राय के साथ विवेक ओबेराय हैं. इसका कैप्शन है एक्जिट पोल. और तीसरे हिस्से में ऐश्वर्या राय की फैमिली अलबम है, जिसमें वो पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ हैं. ये तस्वीर आराध्या के स्कूल के एनुअल डे की है. इसके साथ कैप्शन लगाया गया है रिजल्ट.
इस मीम को विवेक ओबेराय ने भी ट्विट किया है. इसके साथ उन्होंने कमेंट किया है कि “रचनात्मक...यहां कोई राजनीति नहीं. यह जीवन है.”
इस ट्विट पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. उनमें से कई ट्वीट ये कह रहे हैं कि यह बेहद बुरा है. खासकर इसलिए कि किसी महिला की पिछली जिंदगी को इसमें सार्वजनिक चर्चा का मुद्दा बनाया गया है. जबकि कुछ कमेंट इस बारे में हैं कि कम से कम आराध्या को इस विवाद में नहीं लाना चाहिए था, जो अभी बच्ची हैं और जिनका दो वयस्कों- विवेक और ऐश्वर्या के मामले से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं है.
लोगों को खास ऐतराज विवेक द्वारा इसे पोस्ट करने को लेकर है, क्योंकि इसमें विवेक खुद भी हैं.
ये ट्वीट क्या कहता है?
राजनीति और निजी जीवन और प्रेम संबंधों को मिला जुलाकर देखने वाली इस तस्वीर के जरिए ये कहने की कोशिश की गई है:
“लड़कियां एक से ज्यादा प्रेमियों के साथ रहती हैं और शादी किसी और से कर लेती हैं. इसलिए लड़की का प्रेम में होना वास्तविक नहीं है. वे दरअसल प्रेम करती ही नहीं है. लड़कों के साथ टाइमपास करती हैं और शादी किसी और से कर लेती हैं.”
इन तस्वीरों के साथ राजनीतिक कहानी ये है कि जो नतीजा ओपिनियन पोल का हो, वह आंकड़ा एक्जिट पोल में बदल जाता है और वास्तविक नतीजा कुछ और हो जाता है. ये सच हो सकता है कि ऐश्वर्या राय के एक से अधिक प्रेम संबंध रहे हों और उन्होंने वहां से आगे बढ़कर किसी और पुरुष के साथ शादी रचाई हो. लेकिन इसमें समस्या क्या है?
क्या यही बात विवेक ओबेराय के लिए सच नहीं है. उन्होंने भी तो ऐश्वर्या से अलग होने के बाद शादी रचाई. तो जो राजनीतिक टिप्पणी वे ऐश्वर्या राय की तस्वीरों के जरिए करना चाहते हैं, उसके लिए वे अपनी जिंदगी की तस्वीरें भी पोस्ट कर सकते थे.
क्या लड़की का प्रेम में होना ही समस्या है?
हालांकि इसमें भी एक समस्या है. इसमें भी निशाने पर कोई महिला ही होगी, क्योंकि ब्रेकअप में दोषी के तौर पर लड़की को ही देखने का रिवाज है. खासकर तब जब वह ब्रेकअप के बाद शादी कर ले.
समस्या तो लड़की के प्रेम में होने से ही है. अगर कोई लड़की प्रेम में है, तो वह कई लोगों की नजर में ऐसे ही संदिग्ध हो जाती है. इसलिए तस्वीर वायरल कर देने की धमकी लड़कों को नहीं, लड़की को ही दी जाती है.
वैसे तो किसी आधुनिक समाज में किसी लड़के या लड़की के एक के बाद एक कई प्रेम संबंध या अफेयर होने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. किसी के जीवन में कितने पार्टनर आएंगे और जाएंगे, ये किसी भी व्यक्ति का निजी मामला है और इसकी सार्वजनिक चर्चा कम से कम सोशल मीडिया पर होने का कोई कारण नहीं है.
पश्चिमी समाज इस तरह के पोंगापंथ से काफी हद तक उबर चुके हैं और वहां किसी महिला की चौथी शादी भी हो, तो समाज को परेशानी नहीं होती. लेकिन भारत पुरातन और आधुनिकता के बीच में कहीं पर फंसकर रह गया है, जहां लड़की पर एकसाथ कई तरह के बोझ लाद दिए गए हैं.
ब्रेकअप का बदला लेने की मनोवृत्ति
वैसे भी, अगर कोई संबंध टूट जाए तो इसकी कसक किसी के मन में हो सकती है. लेकिन अगर उसने प्रेम किया है, तो वह अपनी या अपने पुराने पार्टनर की प्रतिष्ठा को सार्वजनिक तौर पर नहीं उछालेगा. अगर कोई ऐसा करता है तो उसका प्रेम में होनी ही संदिग्ध माना जाना चाहिए. अब तो ये सवाल भी उठाया जाना चाहिए कि क्या विवेक ओबेराय ने कभी सचमुच ऐश्वर्या राय से प्रेम किया था?
आप ये भी कह सकते हैं कि अगर ब्रेकअप का फैसला ऐश्वर्या राय का था, तो ये बिल्कुल सही फैसला था, क्योंकि विवेक कभी प्यार में थे ही नहीं. वरना वे ऐसी हरकत क्यों करते? ये एक आदर्श स्थिति है कि ब्रेकअप के बाद दोनों एक दूसरे के प्रति शालीन बने रहे. ये भी सच है कि खासकर लड़के ब्रेकअप के बाद अपनी पिछली जिंदगी और उसके बिखरे सबूतों के आधार पर कई बार लड़की का मजाक बना देते हैं. इस सिलसिले में बात कई बार रिवेंज पोर्न तक बढ़ जाता है, जिसमें पार्टनर ब्रेकअप के बाद अंतरंग तस्वीरें सार्वजनिक कर देता है.
इसका असर लड़कियों पर ज्यादा पड़ता है क्योंकि शुचिता और संस्कारी होने की ज्यादा उम्मीद लड़कियों से ही होती है. हालांकि किसी की भी, खासकर लड़की की अंतरंग तस्वीर सोशल मीडिया पर डालना या सार्वजनिक करना कई कानूनों का एक साथ उल्लंघन है. लेकिन तब तक लड़की के जीवन में उथल-पुथल तो मच ही चुकी होती है.
हम ये नहीं जानते कि ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेराय का ब्रेकअप क्यों हुआ. इन्हें सार्वजनिक होना भी नहीं चाहिए, खासकर अगर ऐश्वर्या राय ऐसा न चाहें. इसलिए अगर विवेक ओबेराय किसी वजह से या बिना वजह भी ऐश्वर्या राय और अपने संबंधों को उछाल रहे हैं, तो ये न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि यह उनके ओछेपन को ही दिखाता है.
जो लोग इस मीम के मजे ले रहे हैं, उसे शेयर और लाइक कर रहे हैं, वो या तो अनजाने में ऐसा कर रहे हैं या फिर पुरुषवाद उनके अंदर इस तरह से भरा है कि उन्हें मालूम भी नहीं है कि वे कुछ गलत कर रहे हैं. ऐसा करने वालों में कुछ महिलाएं भी हो सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)