ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल चुनाव:TMC ने जारी की 291 कैंडिडेट की लिस्ट, 50 महिलाएं 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद लिस्ट जारी की है और कहा है कि वो इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. टीएमसी ने कुल 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिनमें 51 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए ममता बनर्जी ने कहा,

आज हम 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं, जिनमें 51 महिला उम्मीदवार और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं. मैं नंदीग्राम से चुनाव लडूंगी.

ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, और बाकी दार्जिलिंग की तीन सीटों पर दूसरी पार्टियों को मौका दिया जाएगा. टीएमसी की ओर से 51 महिला उम्मीदवार, 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 SC उम्मीदवार और 17 ST उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

क्रिकेटर मनोज तिवारी को टिकट

अभी हाल ही में टीएमसी में शामिल हुए क्रिकेटर मनोज तिवारी इस बार चुनाव लड़ेंगे. उन्हें शिबपुर से टिकट दिया गया है. वहीं ममता बनर्जी जिस भवानीपुर सीट से पहले चुनाव लड़ती थीं, वहां से अब सोवानदेब चटर्जी मैदान में होंगे.

इसके अलावाबांकुरा से फिल्मस्टार सायानतिका, सिंगर अदिति मुंशी को राजरहाट, चंद्रिमा भट्टाचार्य को नॉर्थ दमदम, उत्तरपाड़ा से कंचन मलिकको टिकट दिया गया है.

0

कई विधायकों को नहीं मिला टिकट

ममता बनर्जी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी तो की लेकिन इसमें करीब 28 मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं मिला है.

पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 फेज में वोटिंग होगी. 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को पता चलेगा कि बंगाल में अगली सरकार किसकी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×