ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुपरगर्ल जेसिका नोटरो की नई उड़ान: एसिड अटैक ने लगा दिया था ब्रेक

वो इतनी अलर्ट रही कि उसने उसने अपनी आवाज बचाने के लिए एसिड बाहर उगल दिया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जिसे लोग कभी उसकी खूबसूरती के लिए जानते हों. वो ब्यूटी क्वीन अपना एसिड से जला चेहरा लेकर लोगों के सामने टीवी पर अपना दर्द बांटने पहुंची तो लोगों को यकीन नहीं हुआ. जेसिका नोटरो 2007 में मिस इटली की काॅम्पीटीशन की फाइनलिस्ट रही. कई हिट म्यूजिक वीडियो निकाल चुकी हैं.

लेकिन गुरुवार को जब वो एक टॉक शो में शामिल हुई तो लोगों को यकीन नहीं हुआ.

जेसिका के पूर्व प्रेमी ने जनवरी में उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया था. शो पर पहुंचते ही उसने कहा- मैं दिखाना चाहती हूं कि उसने मेरे साथ क्या किया. वो प्यार नहीं है. और इतना कहकर कैमरे के सामने उन्होंने अपने चेहरे पर से स्कार्फ हटा दिया.

शो के होस्ट ने जब उन्हें कंफर्टेबल करने के लिए कहा कि आप बिना स्कार्फ हटाए टाॅक शो कर सकती हैं तो उन्होंने कहा कि वो मर्जी से स्कार्फ हटाकर शो करना चाहती है.



वो इतनी अलर्ट रही कि उसने उसने अपनी आवाज बचाने के लिए एसिड बाहर उगल दिया.
टॉक शो में जेसिका नोटरो. (फोटो: PTI)


वो इतनी अलर्ट रही कि उसने उसने अपनी आवाज बचाने के लिए एसिड बाहर उगल दिया.
टॉक शो में जेसिका नोटरो. (फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेसिका अपने बाॅयफ्रेंड से अगस्त में अलग हुई. उनके एक्स-बाॅयफ्रेंड जॉर्ज एडसन तवरस ने एसिड अटैक किया, जो फिलहाल पुलिस के हिरासत में है. इस अटैक में जेसिका का चेहरा तो नहीं बच पाया था. लेकिन अपने बांए आंख की रोशनी बचाने के लिए जनवरी में सर्जरी करवाई.

अटैक से पहले की जेसिका की तस्वीर:-



वो इतनी अलर्ट रही कि उसने उसने अपनी आवाज बचाने के लिए एसिड बाहर उगल दिया.
जेसिका नोटरो.

खूबसूरती नहीं, आवाज बचाई

टाॅक शो में जेसिका ने कहा-

जिस दिन ये घटना हुई वो अपनी खूबसूरती के बारे में नहीं सोच रही थी बल्कि ये सोच रही थी कि उनकी आंखें बची रहे. उनके मुंह में एसिड जाने के बावजूद वो इतनी अलर्ट रही कि एसिड बाहर उगल दिया जाए ताकि उनकी आवाज बची रहे.

2016 में आया जेसिका का एक म्यूजिक एल्बम:-

वो कहती है कि इस घटना के बावजूद उन्होंने अपने सपनों पर लगाम नहीं लगाए. और वो अपने अगले म्यूजिक एल्बम को रिलीज करने की तैयारी में हैं. वो कहती है कि भले ही उनका चेहरा खराब हो गया हो लेकिन अभी भी उनके पास आंख है, आवाज है जिसे उन्होंने बचा लिया. और वो खुद को आइने में देख सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×