ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलूचिस्तान में आजादी की आवाज बने पीएम मोदी

पाकिस्तान और बलूचिस्तान में प्रदर्शन के दौरान मोदी की तस्वीर और साथ में तिरंगा झंडा लहराया गया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को बलूचिस्तान में काफी समर्थन मिल रहा है. लोग विरोध की आवाज बुलंद करने के लिए अब मोदी का सहारा ले रहे हैं.

बुधवार को पाकिस्तान और बलूचिस्तान में पाक से आजादी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मोदी की तस्वीर और साथ में तिरंगा झंडा लहराया.

पाक सरकार का विरोध

बलूचिस्तान में हो रही हिंसा को लेकर पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ पिछले चार दिनों से सुई, डेरा बुगती, जाफराबाद और नसीराबाद के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में पीएम नरेंद्र मोदी और शहीद बलोच नेता अकबर बुगती की भी तस्वीरें नजर आईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलूच नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला

22 अगस्त को बलूचिस्तान के पक्ष में कथित तौर पर आवाज बुलंद किए जाने का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान की ओर से तीन बलूच राष्ट्रवादी नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की खबर आई थी.

ब्रहमदाग बुग्ती, हरबियार मर्री और बानुक करीमा बलोच के खिलाफ बलूचिस्तान के खुजदार इलाके के पांच थानों में पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 120, 121, 123 और 353 के तहत दर्ज किया गया है.

पीएम ने उठाया था मुद्दा

15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में मोदी ने कहा था कि बलूचिस्तान के लोग उन्हें अपना मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद कह रहे हैं.

कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में जिक्र किया था कि गिलगित, बाल्टिस्तान और बलूचिस्तान में पाकिस्तान हिंसा फैला रहा है, आम नागरिकों का दमन कर रहा है. उसके बारे में भी बात होनी चाहिए.

बलूचिस्तान से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.

पाक को देना होगा बलूचिस्तान और POK में अत्याचारों का जवाब: PM मोदी

बलूचिस्तान विवाद: 10 सबसे जरूरी बातें जो आपको अभी जान लेनी चाहिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें