स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को बलूचिस्तान में काफी समर्थन मिल रहा है. लोग विरोध की आवाज बुलंद करने के लिए अब मोदी का सहारा ले रहे हैं.
बुधवार को पाकिस्तान और बलूचिस्तान में पाक से आजादी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मोदी की तस्वीर और साथ में तिरंगा झंडा लहराया.
पाक सरकार का विरोध
बलूचिस्तान में हो रही हिंसा को लेकर पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ पिछले चार दिनों से सुई, डेरा बुगती, जाफराबाद और नसीराबाद के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में पीएम नरेंद्र मोदी और शहीद बलोच नेता अकबर बुगती की भी तस्वीरें नजर आईं.
बलूच नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला
22 अगस्त को बलूचिस्तान के पक्ष में कथित तौर पर आवाज बुलंद किए जाने का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान की ओर से तीन बलूच राष्ट्रवादी नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की खबर आई थी.
ब्रहमदाग बुग्ती, हरबियार मर्री और बानुक करीमा बलोच के खिलाफ बलूचिस्तान के खुजदार इलाके के पांच थानों में पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 120, 121, 123 और 353 के तहत दर्ज किया गया है.
पीएम ने उठाया था मुद्दा
15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में मोदी ने कहा था कि बलूचिस्तान के लोग उन्हें अपना मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद कह रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में जिक्र किया था कि गिलगित, बाल्टिस्तान और बलूचिस्तान में पाकिस्तान हिंसा फैला रहा है, आम नागरिकों का दमन कर रहा है. उसके बारे में भी बात होनी चाहिए.
बलूचिस्तान से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.
पाक को देना होगा बलूचिस्तान और POK में अत्याचारों का जवाब: PM मोदी
बलूचिस्तान विवाद: 10 सबसे जरूरी बातें जो आपको अभी जान लेनी चाहिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)