ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब पाक में भी होगी नोटबंदी, सबसे बड़ी करेंसी 5000 का नोट होगा बंद

पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद का कहना है 5000 रुपये के नोट बंद करने से मार्केट में संकट पैदा होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोटबंदी के मामले में पाकिस्तान ने भारत से सबक लेते हुए अब अपने यहां बड़े नोट बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को पाकिस्तान की सीनेट ने काला धन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए 5000 रुपये के नोट को बंद करने का प्रस्ताव पारित किया.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) के सीनेटर उस्मान सैफ उल्लाह खान ने सीनेट में 5000 रुपये के नोट को बंद करने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसे बहुमत से पारित कर दिया गया.

प्रस्ताव में कहा गया था कि 5000 रुपये के नोट को वापस लेने से लोगों को बैंक अकाउंट के इस्तेमाल को प्रोत्साहन मिलेगा. और बिना हिसाब किताब वाली अर्थव्यवस्था को कम भी किया जा सकेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की तरह एक बार में नहीं होगा नोटबंद

उस्मान सैफ उल्लाह खान के इस प्रस्ताव के अनुसार 5,000 के नोट का चलन बंद करने का काम तीन से पांच साल में होना चाहिए, ताकि बाजार से नोट आसानी से हटाए जा सके.

पाकिस्तान में भी नोटबंदी पर विरोध शुरू

नोटबंदी के फैसले का विरोध करते हुए पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद का कहना है कि 5000 रुपये के नोट बंद करने से मार्केट में संकट पैदा होगा और नोटबंदी से बचने के लिए लोग अपने पास विदेशी करेंसी रखने लगेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल 3.4 ट्रिलियन नोट सकुर्लेशन में हैं, जिनमें से 1.02 ट्रिलियन नोट 5000 रुपये के हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×