ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिस यूनिवर्स 2017: रविवार को है फाइनल, विनर कौन होगा जानिए यहां

लारा दत्ता ने ट्विटर पर लोगों से भारतीय कंटेस्टेंट रोशमिता हरिमूर्ति को वोट करने की अपील की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. रविवार, 29 जनवरी की रात फिनाले शुरू होगा.

साल 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में काफी ड्रामा देखा गया था. मिस यूनिवर्स का ताज गलती से कोलंबिया की रनर-अप अरियाडना गुटिएर्रेज को पहना दिया गया था. जबकि असली विजेता फिलीपींस की पिया वुर्ट्जबाक थी.

इस साल तीन घंटे तक चलने वाले इस इवेंट को स्टीव हार्वे और उनके साथ एश्ले ग्राहम होस्ट करेंगे. लारा दत्ता ने ट्विटर पर लोगों से भारतीय कंटेस्टेंट रोशमिता हरिमूर्ति को वोट करने की अपील की है.



लारा दत्ता ने ट्विटर पर लोगों से भारतीय कंटेस्टेंट रोशमिता हरिमूर्ति को वोट करने की अपील की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन-कौन जज करेंगे ?

  1. प्यूर्टो रिको से पूर्व मिस यूनिवर्स देणारा टोरेस
  2. भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन
  3. अंगोला की पहली मिस यूनिवर्स लीला लोपेज
  4. पेपर मैगजीन के संपादकीय निदेशक मिकी बोर्डमैन
  5. बेली एजेंसी स्कूल ऑफ फैशन के फाउंडर सिंथिया बेली
  6. टोनी पुरस्कार के विजेता और निर्माता फ्रैंसी लेफ्राक
जाने माने ‘आर एंड बी ग्रुप’ बॉयज ग्रुप II मेन, ‘ग्रैमी’ के नॉमिनी फ्लोरिडा इस खास मौके पर स्टेज पर जमकर धूम मचाएंगे.

USA से कौन भाग ले रहा है ?

साल 2016 में 'मिस वॉशिंगटन' बनी देशुआना बार्बर इस साल मिस यूनिवर्स में अपने विरोधियों को कड़ा मुकाबला दे रही हैं. यूएस आर्मी रिजर्व में काम करने वाली पहली महिला देशुआना बार्बर पर दुनिया की नजरें टिकीं हैं.



लारा दत्ता ने ट्विटर पर लोगों से भारतीय कंटेस्टेंट रोशमिता हरिमूर्ति को वोट करने की अपील की है.
(फोटो: Miss Universe Organization)

किसको मिलेगा ताज ?

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनिया भर से आ रही 86 हसीनाएं के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. और आपको इन कंटेस्टेंट पर नजर रखनी चाहिए.

  1. मिस थाईलैंड (चलित सुअनसने)
  2. मिस कोलम्बिया (एंड्रिया टेलर)
  3. मिस फिलीपींस (मैक्सिन मदीना)
  4. मिस ब्राजील (रेसस संताना)
  5. मिस वेनेजुएला (मरियम हबच)
  6. मिस यूएसए (देशुआना बार्बर)


लारा दत्ता ने ट्विटर पर लोगों से भारतीय कंटेस्टेंट रोशमिता हरिमूर्ति को वोट करने की अपील की है.
(फोटो: Miss Universe Organization)

कौन-कौन वोट दे सकता है?

घर में बैठे आप लोग चाहें, तो अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को इस वेबसाइट www.missuniverse.com पर जाकर वोट दे सकते है. वोटिंग लाइन शनिवार से खुल चुकी है और हर कोई 10 बार वोट दे सकता है.



लारा दत्ता ने ट्विटर पर लोगों से भारतीय कंटेस्टेंट रोशमिता हरिमूर्ति को वोट करने की अपील की है.
(फोटो: Miss Universe Organization)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×