ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने की इंडिया-पुर्तगाल इंटरनेशनल स्टार्टअप हब की शुरुआत 

दोनों देशों के बीच हुए ये 11 अहम समझौते

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में शनिवार को पुर्तगाल पहुंचे. यहां पुर्तगाली पीएम एंटोनियो कोस्टा ने अपने भारतीय समकक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस द्विपक्षीय यात्रा में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिस्बन में भारत-पुर्तगाल अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप हब की भी शुरुआत की.

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत और पुर्तगाल के बीच 40 लाख यूरो का विज्ञान और तकनीक कोष बनाने पर सहमति हुई है. इसके अलावा कराधान, विज्ञान, युवा मामलों और खेल में नए समझौते पुर्तगाल के साथ भारत के संबंधों में विस्तार को रेखांकित करते हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुर्तगाली पीएम के साथ मिलकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में शोध को बढ़ावा देने के लिए 40 लाख यूरो के संयुक्त कोष की घोषणा की. मोदी ने आतंकवाद से मुकाबले, अंतरिक्ष एवं जलवायु अध्ययन जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर अपने पुर्तगाली समकक्ष एंटोनियो कोस्टा से गहन वार्ता की.

भारत-पुर्तगाल के बीच हुए 11 अहम समझौते

11 द्विपक्षीय समझौतों पर दस्तखत के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी और कोस्टा ने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों में पिछले छह महीने में काफी प्रगति हुई है. बाहरी अंतरिक्ष, दोहरे कराधान से बचाव, नैनो प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक संबंधों में सुधार, युवा एवं खेल, उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान, पुर्तगाल-भारत व्यापार केंद्र एवं इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स में सहयोग जैसे क्षेत्रों में समझौते हुए.

पुर्तगाल की द्विपक्षीय यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने व्यापक चर्चा की.

पुर्तगाल की अर्थव्यवस्था में फिर से आयी तेजी और भारत की ठोस वृद्धि ने हमें साथ बढ़ने का सुनहरा मौका दिया है. हमारे आर्थिक संबंध उन्नति की ओर हैं और वस्तुओं, सेवाओं, पूंजी एवं मानव संसाधनों के सुगम प्रवाह के लिए हम और प्रयास कर सकते हैं. आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ के खिलाफ हमारे सहयोग को गहरा बनाने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं.
पुर्तगाल में पीएम नरेंद्र मोदी

अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के बाबत मोदी ने 40 लाख यूरो के एक संयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कोष की स्थापना की घोषणा की.

प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं में स्थायी सदस्यता पाने के लिए भारत की ओर से की जा रही कोशिशों में ' 'लगातार समर्थन ' ' किए जाने को लेकर पुर्तगाल का शुक्रिया भी अदा किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×