ADVERTISEMENTREMOVE AD

Akshaya Tritiya 2020: जानें पूजा और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अक्षय तृतीया का दिन हिंदू धर्म में शुभ माना जाता है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. यही वजह है कि लोग घरों में वैवाहिक कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान, गृह प्रवेश, व्यापार, जप-तप और पूजा-पाठ करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन को ही चुनते हैं. अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 26 अप्रैल, रविवार को मनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त

  • अक्षय तृतीया - 26 अप्रैल
  • पूजा मुहूर्त- सुबह 5 :48 से दोपहर 1 :22 तक
  • तृतीया तिथि प्रारंभ: 11:50 AM बजे (25 अप्रैल 2020)
  • तृतीया तिथि समापन: 01:21 PM बजे (26 अप्रैल 2020)
  • सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त: 25अप्रैल 2020 को सुबह 11 बजकर 51 मिनट से 26 अप्रैल 2020 को सुबह 5 बजकर 45 मिनट तक

अक्षय तृतीया का महत्व

वैशाख माह के अक्षय तृतीया की तिथि 26 अप्रैल को है. मान्यताओं के अनुसार, सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत भी इसी तिथि से हुई है और भगवान परशुराम का अवतार भी इसी दिन हुआ है. सूर्य और चंद्रमा इस तिथि को अपनी-अपनी उच्च राशि में रहते हैं इसलिए इस दिन का इंतजार लोग शुभ कार्य के शुभारंभ के लिए करते हैं.

यह माता लक्ष्मी का त्योहार है और आज माता लक्ष्मी की आराधना से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं. आज भगवान विष्णु व धन के राजा कुबेर की भी पूजा होती है. आज के दिन लोग अपने पितरों का तर्पण करते हैं. पिंडदान के साथ दान का भी आज के दिन विशेष महत्व होता है. इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय तृतीया पर ना करें ये काम

अक्षय तृतीया पर किसी भी प्रकार का अत्याचार या किसी को भी किसी भी तरह की पीड़ा ना पहुंचाएं. माना जाता है कि इस दिन अत्याचार करने वालों को अशुभ फल की प्राप्ति होती है.

अक्षय तृतीया पर किया जाता है दान

ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन जो दान किया जाता है उसका पुण्य कई गुना बढ़ जाता है. इस दिन घी, चीनी, अनाज, फल-सब्जी, इमली, कपड़े और सोने-चांदी दान करने का चलन है. इस दिन गरीब और भूखे लोगों को खाना जरूर खिलाकर उन्हें दान करना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×