ADVERTISEMENTREMOVE AD

Akshaya Tritiya: ये पर्व क्‍यों है इतना खास, विस्‍तार से समझिए 

कहा जा है कि अक्षय तृतीया के दिन जो दान किया जाता है उसका पुण्य कई गुना बढ़ जाता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है. ये ऐसा त्योहार है, जब आपको किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए मुहूर्त निकलवाने की जरूरत नहीं होती. Akshaya Tritiya को स्‍वयंसिद्ध मुहूर्त माना जाता है, मतलब इस पूरे दिन किसी काम की शुरुआत के लिए पंचांग देखकर किसी खास वक्‍त का इंतजार करने की जरूरत नहीं रह जाती है.

इसे पवित्र दिन माना गया है, इसलिए इस दिन नए कपड़े, नए आभूषण या अन्‍य चीजें घर लाने का चलन है. हालांकि किसी भी चीज में पैसे लगाने से पहले जरूरत या उसकी उपयोगिता जरूर देख लेनी चाहिए, सिर्फ शुभ मुहूर्त या भावना के आधार पर निर्णय करना ठीक नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसलिए मनाई जाती है Akshaya Tritiya

मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के अवतार परशुराम का धरती पर जन्म हुआ था. इस कारण ही अक्षय तृतीया को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. साथ ही ये भी माना गया है कि अक्षय तृतीया वाले दिन गंगा नदी स्वर्ग से धरती पर आई थीं. आज के दिन भोजन की देवी अन्‍नपूर्णा का जन्‍म दिवस भी मनाया जाता है.

ऐसी मान्‍यता है कि इस पर्व के दिन महादेव ने मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने को कहा था, इसलिए आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

अक्षय तृतीया पर किया जाता है दान

ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन जो दान किया जाता है उसका पुण्य कई गुना बढ़ जाता है. इस दिन घी, चीनी, अनाज, फल-सब्जी, इमली, कपड़े और सोने-चांदी दान करने का चलन है. इस दिन गरीब और भूखे लोगों को खाना जरूर खिलाकर उन्हें दान करना चाहिए.

साथ ही कहा जाता है कि अगर इस दिन गरीब बच्चों को दूध, दही जैसी चीजों का दान करें, तो देवी सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय तृतीया को किन-किन की जयंती, क्‍या खास

  • इस तिथि को नर-नारायण, परशुराम और हयग्रीव का अवतार हुआ था, इसलिए इनकी जयंती मनाई जाती है. ऐसी मान्‍यता है कि इसी दिन त्रेता युग की शुरुआत हुई थी.
  • अक्षय तृतीया को गौरी पूजा का भी विधान है. इस दिन पार्वती जी भी पूजा विधि-विधान से की जानी चाहिए. इस मौके पर बद्रीनाथ-केदारनाथ के कपाट भी खुलते हैं.
  • कुल मिलाकर, ये दिन हर तरह से शुभ ही शुभ है. अगर आप किसी अच्‍छे काम को लगातार टालते आ रहे हैं, तो अब उसकी शुरुआत करने में देर न करें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Akshaya Tritiya पर नई चीजें खरीदने का चलन

अक्षय तृतीया के खास मौके पर नई चीजें खरीदी जाती हैं. माना जाता है कि इस खास दिन पर खरीदारी करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और घर में अन्न-धन का भंडार बना रहता है. सबसे ज्यादा इस दिन लोग सोना खरीदते हैं. अक्षय तृतीया के खास मौके पर कई दुकानों में सोने पर छूट भी मिलती है. इसके अलावा लोग चांदी, प्रॉपर्टी, गाड़ी, घर या कोई बड़ी चीज खरीदते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×