ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amarnath Yatra: यात्रा पर जाने से पहले ध्यान में रखें ये बातें

इस बार अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है और 15 अगस्त को इसका समापन होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिंदू धर्म में अमरनाथ यात्रा का बहुत महत्व है. इस बार यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है और 15 अगस्त को इसका समापन होगा.

Amarnath की चढ़ाई बहुत कठिन होती है इसलिए यात्रा पर जाने से पहले कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और यात्रा से जुड़े कुछ सेफ्टी टिप्स.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप भी इस बार बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें क्योंकि पंजीकरण ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किया जा रहा है.

Amarnath Yatra Registration: इन बातों का रखें ध्यान

  • आपको श्राइन बोर्ड की साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर किया जा रहा है.
  • एक यात्रा परमिट केवल एक यात्री रजिस्ट्रेशन के लिए ही मान्य होगा.
  • ये परमिट एक निश्चित दिन और मार्ग के लिए वैध होता है.
  • रजिस्ट्रेशन फार्म के लिए आपको आवेदन के साथ एक फिटनेस सर्टिफिकेट भी लगाना होगा.
  • अमरनाथ यात्रा से करीब 1 महीना पहले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. इसके बाद यात्रा का परमिट जारी किया जाता है.
  • अमरनाथ यात्रा के लिए 12 साल से कम और 75 साल से अधिक उम्र के यात्रियों को अनुमति नहीं दी गई है.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद यात्रा के हफ्ते के अनुसार परिचय पत्र जारी किए जाते हैं, जिसके ऊपर यात्रा की तारीख लिखी होती है. इन परिचय पत्रों की यात्रा के समय कई जगहों पर जांच की जाती है, इसलिए इन्हें संभाल कर रखें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amarnath Yatra Saftey Tips: ये चीजें भी हैं जरूरी

  • यात्रा के दौरान रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट्स और आईडी प्रूफ हमेशा अपने साथ रखें.
  • यात्रा पर अपने साथ रेनकोट, टॉर्च, दस्ताने, जैकेट जैसी चीजें लेकर जाएं, जिससे मौसम बदलने पर आपको किसी तरह की परेशानी ना हो.
  • ढीले या ऐसे कपड़े पहन कर यात्रा करें, जिसमें आपको आराम महसूस होता हो.
  • चढ़ाई करते समय अपने साथ कम से कम सामान लेकर जाएं क्योंकि भारी वजन की वजह से चढ़ने में दिक्कत होती है.
  • अपने साथ कुछ जरूरी दवाइयां और पेन किलर रखें. इसके अलावा खाने का छोटा-मोटा सामान और पानी भी रखना चाहिए.
  • श्राइन बोर्ड के सभी नियमों का ध्यान से पालन करें.
  • यात्रा के दौरान हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरनाथ यात्रा के दौरान ना करें ये काम

  • चप्पल पहन कर यात्रा ना करें. इसकी जगह ट्रेकिंग शूज पहनने चाहिए.
  • यात्रा के समय कई लोग जल्दी पहुंचने के चक्कर में शॉर्ट कट लेते हैं जो खतरनाक हो सकता है. इसलिए बताए गए रास्ते से ही जाएं.
  • कई जगह पर रास्ते से जुड़ी चेतावनी लिखी होती है, उसे नजरअंदाज ना करें.
  • यात्रा में प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×