ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैत्र नवरात्र 2019: नवमी पर कैसे करें कन्या पूजन, यहां जाने  

चैत्र नवरात्रि 2019: जानें कब है सप्तमी और अष्टमी, नवमी पर कैसे करें कन्या पूजन

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नवरात्र का पर्व देशभर में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. कई लोगों ने सप्तमी तो, कुछ ने अष्टमी का व्रत रखा. इसलिए आज हम आपको सप्तमी और अष्टमी, दोनों दिन की पूजा विधि बताएंगे. इसके साथ ही नवमी पर होने वाले कन्या पूजन की विधि, शुभ मुहूर्त के बारे में भी जानकारी देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए सप्तमी पूजन के बारे में

सप्तमी को लोग मां कालरात्रि की पूजा करते हैं. मां दुर्गा ने असुरों के राजा रक्तबीज का वध करने के लिए मां कालरात्रि का रूप उत्पन्न किया था. ऐसा माना जाता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से बुरे समय का नाश होता है और घर में सुख-समृद्धि बनती है.

0

मां कालरात्रि की पूजा विधि

मां दुर्गा के सातवें रूप मां कालरात्रि की पूजा सुबह 4 बजे से 6 बजे तक की जाती है. सप्तमी का रात तिल या सरसों के तेल की अखंड ज्योत जलाएं. सिद्धकुंजिका स्तोत्र, अर्गला स्तोत्रम, काली चालीसा, काली पुराण का इस दिन पाठ किया जात है. इस रात दुर्गा सप्तशती का संपूर्ण पाठ किया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां कालरात्रि का मंत्र

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।

वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानें कब है नवमी

13 अप्रैल को सुबह 08:16 बजे तक अष्टमी मनाई जाएगी इसके बाद नवमी की तिथि लग जाएगी. 13 अप्रैल को लोग महानवमी का व्रत रखेंगे और 14 अप्रैल 2019 की सुबह 6 बजे तक नवमी मनाई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां महागौरी की पूजा विधि

मां महागौरी की पूजा करने के लिए सबसे पहले चौकी पर एक घड़े में जल भरकर उस पर नारियल रखकर कलश की स्थापना की जाती है. उसी चौकी पर श्री गणेश, वरुण, नवग्रह, षोडश मातृका, सप्त घृत मातृका की स्थापना भी होती है. अब व्रत, पूजन का संकल्प लें और वैदिक, सप्तशती मंत्रों से मां महागौरी के साथ समस्त स्थापित देवताओं की पूजा करें.

इसमें आवाहन, आसन, आचमन, स्नान, वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, रोली, हल्दी,सिंदूर, मंत्र पुष्पांजली आदि करें. इसके बाद प्रसाद दे कर पूजा का समापन करें.

अगर आपके घर अष्टमी पूजा होती है तो पूजा के बाद कन्याओं को भोजन कराया जाता है.

मां की पूजा फल, फूलों की मालाएं, लड्डू, पान, सुपारी, लोंग आदि के साथ करनी चाहिए. पूजा करने के लिए सबसे पहले मां की प्रतिमा को जल, दूध, दही से स्नान करवाने के बाद वस्त्र पहनाकर रोली, चंदन, सिंदूर, मेहंदी और काजल जैसी श्रृंगार की वस्तुएं भेंट की जाती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां महागौरी का मंत्र

श्वेते वृषे समरूढा श्वेताम्बराधरा शुचिः।

महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा।।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैत्र नवरात्र का नौवां दिन

नौवां दिन नवरात्र पर्व का अंतिम दिन होता है. ये महानवमी के रूप से भी जाना जाता है. इस दिन लोग कन्या पूजन करते हैं. लोग घर में नौ या 11 लड़कियों को भोजन कराते हैं. इन लड़कियों को मां दुर्गा के नौ रूपों का प्रतीक माना जाता है. लड़कियों को भोजन कराने से पहले उनके पैर धोए जाते हैं. भोजन के अंत में लड़कियों को तरह-तरह के उपहार दिए जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

  • 13 अप्रैल को सूर्योदय से 08:16 बजे तक अष्टमी है. इसमें कन्या पूजन किया जाएगा. इसके अलावा कन्या पूजन के लिए ये है शुभ मुहुर्त
  • सुबह 06:41 से 08:13
  • सुबह 11:52 से दोपहर 12:47 तक
  • दोपहर 02:28 से शाम 03:19 तक
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानें कन्या पूजन की विधि

  • जिन कन्याओं को आप भोज के लिए बुला रहे हैं, उन्हें एक दिन पहले ही न्‍योता दें. इसके साथ ही उन्हें समय भी बता दें. साथ ही एक बालक को भी इस दिन कन्याओं के साथ भोज पर बुलाया जाता है.
  • जब कन्याएं घर में आएं तो फूलों से उनका स्वागत करें और उनके पैर धोकर आशीष लें.
  • अब कन्याओं को रोली, कुमकुम और अक्षत का टीका लगाएं और हाथ में मौली बांधें.
  • सभी कन्याओं और बालक को घी का दीपक दिखाकर आरती करें.
  • आरती के बाद सभी कन्याओं को भोग लगाएं.
  • उन्हें भोजन कराएं और अपनी इच्छानुसार उपहार देकर विदा करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×