ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chaitra Navratri: नवरात्रि के 9 दिन मां के इन रूपों की होगी पूजा

Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि का यह पावन पर्व देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Navratri 2021: चैत्र नवरात्र (Navratri 2021) की शुरुआत आज 13 मार्च से हो गई है. नवरात्र का यें पावन पर्व नौ दिन चलेगा समापन 21 अप्रैल को होगा. इन नौ दिनों में भक्ति-भाव के साथ मां दुर्गा की उपासना की जाती है. माता रानी की असीम कृपा पाने के लिए श्रद्धालु नौ दिन तक व्रत-उपवास करते हैं. नवरात्रि का यह पावन पर्व देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवरात्र के नौ अलग-अलग दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. कुछ लोग अष्टमी पूजन कर व्रत खोलते हैं तो कहीं नवमी पूजन किया जाता है. नवरात्रि के अंतिम दिन को महानवमी कहते हैं और इस दिन कन्या पूजन कर भक्त अपना व्रत खोलते हैं. हम आपको बताते हैं कि नवरात्रि में किस दिन माता के किस स्वरूप की पूजा होगी.

0

Navratri 2021: किस दिन मां के किस स्वरूप की होगी पूजा

  • नवरात्रि दिन 1- प्रतिपदा 13 अप्रैल (मंगलवार) मां शैलपुत्री (घट-स्थापना)
  • नवरात्रि दिन 2- द्वितीय 14 अप्रैल (बुधवार) मां ब्रह्मचारिणी
  • नवरात्रि दिन 3- तृतीया 15 अप्रैल (गुरुवार) मां चंद्रघंटा
  • नवरात्रि दिन 4- चतुर्थी 16 अप्रैल (शुक्रवार) मां कुष्मांडा
  • नवरात्रि दिन 5- पंचमी 17 अप्रैल (शनिवार) मां स्कंदमाता
  • नवरात्रि दिन 6- षष्ठी 18 अप्रैल (रविवार) मां कात्यायनी
  • नवरात्रि दिन 7- सप्तमी 19 अप्रैल (सोमवार) मां कालरात्रि
  • नवरात्रि दिन 8- अष्टमी 20 अप्रैल (मंगलवार) मां महागौरी (अष्टमी पूजा)
  • नवरात्रि दिन 9- नवमी 21 अप्रैल (बुधवार) मां सिद्धिदात्री (राम नवमी)
  • नवरात्रि दिन 10- दशमी 22 अप्रैल (गुरुवार) नवरात्रि पारण
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chaitra Navratri Muhrat 2021: कलश स्थापना मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 12 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से शुरू होकर 13 अप्रैल को प्रातः 10: 16 पर समाप्त हो रही है (Chaitra Navratri Puja Time). कलश स्थापना 13 अप्रैल को प्रातः 5:45 बजे से प्रातः 9:59 तक और अभिजीत मुहूर्त पूर्वाह्न 11: 41 से 12:32 तक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×