ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chaitra Navratri: दुर्गा अष्टमी पर करीबियों को भेजे ये खास मैसेज

Chaitra Navratri: दुर्गा अष्टमी पर अपने करीबीयों को भेजे ये खास मैसेज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुर्गा अष्टमी का दिन नवरात्र में बहुत ही खास माना जाता है. कुछ लोग शुक्रवार को, तो कुछ शनिवार को Durga Ashtami मना रहे हैं.

जहां पहले लोग इस पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए एक-दूसरे को घर जाते थे, वहीं अब इंटरनेट ने ये काम बेहद आसान बना दिया है. इस विशेष दिन पर लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर या स्टेटस लगाकर विश करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अष्टमी वाले दिन सुबह उठते ही आपके मोबाइल पर भी खूब मैसेज आते होंगे, जिन्हें आप दूसरों को फॉर्वर्ड कर देते हैं. लेकिन क्यों न इस बार आप उन्हें पहले विश करें जिससे वे आपके किए हुए मैसेज को आगे भेजें.

0

Durga Ashtami पर दोस्तों को इन मैसेज के साथ करें विश

1- मां भारती झोली खाली, मां अम्बे वैष्णो वाली, मां संकट हरने वाली, मां विपदा मिटाने वाली

मां के सभी भक्तों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं.

2- चारों ओर है छाया अंधेरा, कर दे मां रोशन जीवन मेरा, तुझ बिन कौन यहां है मेरा, तू जो आए सामने हो जाए सवेरा

Happy Durga Ashtami!

3- माता ना मैं पैसा चाहूं, मा मैं चाहूं ऊंचा पद, बस मुझको अपना प्यार देना

Happy Durga Ashtami!

4- क्या है पापी क्या है घमंडी, मां के दर पर सभी शीश झुकाते, मिलता है चैन तेरे दर पर मैया, झोली भर के सभी है जाते

Happy Durga Ashtami!

5- है चारों ओर माता के चर्चे हजार, आओ सब मिलकर चलें दरबार, कृपा मां की हम पर होने लगी, जगमग ज्योति मां तेरी जगने लगी

Happy Durga Ashtami!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि चैत्र नवरात्र, चैत्र के शुक्ल पक्ष के दौरान मनाई जाती है. ये ज्यादातर उत्तरी भारत और पश्चिमी भारत में मनाई जाती है. ये त्योहार हिंदू नववर्ष की शुरुआत में होता है.

नवरात्र वाले दिन लोग सुबह उठकर नहाने के बाद मां दुर्गा का पाठ और नियमों के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. वहीं नवमी वाले दिन कन्या पूजन कराया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×