ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Chhath Puja 2023 Wishes: महापर्व छठ की इन मैसेज,कोट्स से दें शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2023 Wishes: महापर्व छठ की शुरुआत आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से हो गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Happy Chhath Puja 2023 Wishes, Messages, Quotes in Hindi: महापर्व छठ (Mahaparv Chhath) की शुरुआत आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से हो गई है. छठ पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है और इसमें व्रती पूरे 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है, इसलिए छठ व्रत को कठिन व्रतों में एक माना गया है. छठ व्रत सुहाग की लंबी आयु, संतान के सुखी जीवन और घर पर सुख-समृद्धि की कामना के लिए रखा जाता है. इसके अलावा लोग इस दिन अपने प्रियजनों और करीबियों को बधाई देते है ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप शुभकामना दें सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Chhath Puja 2023 Wishes, Messages, Quotes and Status

1. छठ पूजा आए बनकर उजाला,

खुल जाये आप की किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,

Happy Chhath Puja

2. मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली

जिंदगी में आए खुशियों की बहार

आपको मुबारक हो छठ का त्योहार

Happy Chhath Puja

0

3. गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू

खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू

छठी मैया करें हर मुराद पूरी

बांटे घर-घर लड्डू…

Happy Chhath Puja

4. सुनहरे रथ पर होके सवार

सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार

छठ पर्व की शुभकामनाएं

मेरी ओर से करें स्वीकार

Happy Chhath Puja

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. छठ पूजा का सुंदर त्योहार

त्योहार है आनंद का

त्योहार है प्रार्थना का

त्योहार है अपने हिंदुस्तान का

Happy Chhath Puja

6. खुशियों का त्योहार आया है,

सूर्य देव से सब जगमगाया है,

खेत खलिहान धन और धान,

यूं ही बनी रहे हमारी शान,

Happy Chhath Puja

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार

आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार

इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम

छठ पूजा का हम सब करे वेलकम

Happy Chhath Puja

8. सात घोड़ों के रथ पर सवार,

भगवान सूर्य आएं आपके द्वार

किरणों से भरे आपका घर संसार,

छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार

Happy Chhath Puja

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. छठ का आज है पावन त्‍योहार

सूरज की लाली मां का हैं उपवास,

जल्दी से आओ अब करो न विचार

छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद

Happy Chhath Puja

10. सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,

सामना न हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से,

Happy Chhath Puja

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×