ADVERTISEMENTREMOVE AD

Eco-Friendly Ganesh Chaturthi के मनाने के 5 तरीके, जानिए यहां

आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह बिना प्रकृति को नुकसान पहुंचाए आप ईको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी मना सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. ये पर्व महाराष्ट्र में बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. हर साल लाखों की तादाद में भक्त अपने घर गणपति की मूर्ति स्थापित करते हैं और अपनी श्रद्धा के अनुसार, कुछ दिनों बाद विसर्जन कर, पर्व का समापन करते हैं. भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करते समय हमें प्रकृति का भी ध्यान रखना चाहिए.

इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह बिना प्रकृति को नुकसान पहुंचाए आप ईको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी मना सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Eco-Friendly Ganesh Festival मनाने के 5 तरीके

ईको फ्रेंडली गणेश

आमतौर पर बाजार में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां मिलती हैं. इन्हें विसर्जित करने से पॉल्युशन के साथ साथ पानी में रहने वाले जीव जंतुओं को भी भारी नुकसान होता है. इसलिए ऐसी मूर्ति खरीदने की कोशिश करें जो ईको फ्रेंडली हो. इसके लिए आप घर पर ही मिट्टी से ईको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति बना सकते हैं.

विसर्जन के लिए आर्टिफिशियल टैंक

अगर मूर्ति नॉन डिग्रेडेबल है तो भी आप प्रकृति को नुकसान पहुंचाए बिना इसका विसर्जन कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस आर्टिफिशियल टैंक बनाकर उसमें पानी भरना है. कई शहरों में ये तरीका अपनाया भी जाने लगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजली की करें बचत

ईको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी मनाने के लिए जरूरी है कि बिजली की भी बचत की जाए. आप लैंप, लाइट्स और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घर भी ईको फ्रेंडली तरीके से सजाएं

गणेश चतुर्थी के मौके पर सजावट के लिए प्लास्टिक से बने सामानों का इस्तेमाल करने से बचें. इसकी जगह ताजे फूल, पत्तियों और दीयों का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो रंगोली भी बना सकते हैं. कई लोग घरों के बाहर प्लास्टिक से बने बंदनवार लगाते हैं लेकिन आप फूल, मिट्टी, धागों, कपड़ों से घर पर भी बंदनवार बना सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंडाल

अक्सर लोग अपने घरों और सोसाइटी में अलग अलग मूर्ति की स्थापना करते हैं. इससे कई मूर्तियों का पानी में विसर्जन होता है जिससे पॉल्युशन की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए कई पंडाल बनाने से अच्छा है एक जगह ही मिलकर गणेश की प्रतिमा स्थापित करें. इससे आपस में भाईचारा भी बना रहेगा प्रकृति को भी कम नुकसान झेलना पड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×