ADVERTISEMENTREMOVE AD

Eid-Ul-Adha 2023 Wishes: ईद उल-अजहा की इन मैसेज, कोट्स से दें दिली मुबारकबाद

Eid-Ul-Adha 2023 Wishes: अगर आप घर से दूर हैं तो अपने दोस्तों व करीबियों को इन मैसेज से ईद की मुबारकबाद दें सकते.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Eid ul-Adha 2023 Wishes, Quotes, Shayari, messages, SMS, Greetings: देश भर में आज बकरा-ईद का त्योहार मनाया जा रहा हैं, जिसे ईद-अल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है. बकरीद का पर्व इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, जुल-हिज्जा (Zezul-Hijjah) महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. जुल-हिज्जा महीने का चांद 19 तारीख को नजर आ चुका है ऐसे में आज 29 को ईद उल-अजहा (Eid-Ul-Adha 2023) का त्योहार मनाया जा रहा हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आप अपने घर से दूर हैं तो आप बकरीद पर अपने दोस्तों और करीबियों को इन खास मैसेज के साथ ईद की मुबारकबाद दें सकते हैं. तो चलिए आपको ईद (Eid-Ul-Adha 2023) की बधाई के इन खास संदेशों के बारे में बताते हैं.

Happy Eid ul-Adha 2023 Wishes, Quotes, Shayari, messages, SMS, Greetings

1. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां

ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां

ईद है खुदा का एक नायाब तबारक

इसलिए कहते हैं ईद मुबारक..

Eid ul-Adha Mubarak 2023

2. ईद का दिन है, गले आज तो मिल ले जालिम

रस्म ए दुनिया भी है, मौका भी है, दस्तूर भी है

बकरा ईद की बहुत बहुत बधाई

Eid ul-Adha Mubarak 2023

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. अल्लाह आपको ईद के मुकद्दस मौके पर खुशियां अता फरमाएं

और आपकी इबादत कबूल हो जाए.

Eid ul-Adha Mubarak 2023

4. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि

आमीन कहने से पहले आपकी दुआ कबूल हो जाए

Eid ul-Adha Mubarak 2023

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. समंदर को उसका किनारा मुबारक,

चांद को सितारा मुबारक,

फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक,

दिल को उसका दिलदार मुबारक,

आपको और आपके परिवार को,

ईद का त्‍योहार मुबारक

Eid ul-Adha Mubarak 2023

6. सूरज की किरणें, तारों की बहार

चांद की चांदनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको ईद का त्यौहार

Eid ul-Adha Mubarak 2023

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×