ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chaitra Navratri 2019: जानें स्कंदमाता की पूजा विधि और मंत्र

चैत्र नवरात्र 2019: इस विधि से करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानें मंत्र

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चैत्र नवरात्र का पांचवां दिन मां स्कंदमाता को समर्पित होता है. शिव और पार्वती के पुत्र हैं कार्तिकेय, इनका एक नाम स्कंद भी है. इसलिए इनका नाम स्कंदमाता रखा गया है.

ऐसा माना जाता है कि अगर सच्चे मन से स्कंदमाता की पूजा की जाए, तो अज्ञानी भी ज्ञानी हो जाता है. इन्हें शक्ति की दाता भी माना गया है. सफलता के लिए शक्ति का संचय और सृजन दोनों की ही क्षमता का होना जरूरी है. स्कंदमाता का ये रूप यही सिखाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कंदमाता का स्वरूप

स्कंदमाता की चार भुजाएं होती हैं. दाईं ओर की एक भुजा से मां स्कंद को गोद में पकड़ी होती हैं और दूसरी में कमल का फूल रहता है.

बाईं ओर की एक भुजा की वरदमुद्रा में रहती है और दूसरे में कमल का फूल है. मां की उपासना सफेद रंग के वस्त्रों में की जाती है. स्कंदमाता शेर की सवारी करती हैं.

0

चैत्र नवरात्रि पर स्कंदमाता का ये मंत्र पढ़ें

सच्चे मन से मंत्र पढ़ने से माता खुश होती है.

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।

शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कंदमाता की पूजा विधि

स्कंदमाता की दिशा उत्तर की ओर होती है. दुर्गा सप्तशती में इन्हें चेतान्सी कहा गया है. स्कंदमाता की पूजा दिन के दूसरे पहर में की जाती है. ऐसा माना जाता है कि मां तो चंपा के फूल, कांच की हरी चूड़ियां और मूंग से बनी मिठाइयां पसंद है. स्कंदमाता की पूजा उन लोगों के लिए अच्छी मानी गई है जिनकी आजीविका का संबंध मैनेजमेंट, वाणिज्य, बैंकिंग या व्यापार से है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कंदमाता को लगाएं ये भोग

मां दुर्गा के इस रूप को केले का भोग लगाया जाता है. इसके बाद ये प्रसाद ब्राह्मणों को दे दिया जाता है. ऐसा करने से मेधा प्रखर होती और आगे बढ़ने के रास्ते साफ होते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×