ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ganesh Chaturthi पर ऐसे करें सजावट, बढ़ जाएगी पूजा घर की रौनक

गणेश उत्सव के लिए पूजा घर सजाने से त्योहार की रौनक और बढ़ जाती है. आइए, जानते हैं पूजा घर की सजावट के कुछ टिप्स.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. इस खास दिन पर लोग अपने घर भगवान गणेश की स्थापना करते हैं. महाराष्ट्र में इस त्योहार को बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से किसी भी शुभ कार्य में कोई विघ्न-बाधा नहीं आती. हर शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहा जाता है कि भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में हुआ था. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, अगस्त या सितंबर के महीने में गणेश चतुर्थी का दिन आता है. इस खास मौके पर लोग अपने घरों को सजाते भी हैं. गणेश उत्सव के लिए पूजा घर सजाने से त्योहार की रौनक और बढ़ जाती है. आइए, जानते हैं पूजा घर की सजावट के कुछ टिप्स.

0
  • फूलों से करें सजावट
गणेश उत्सव के लिए पूजा घर सजाने से त्योहार की रौनक और बढ़ जाती है. आइए, जानते हैं पूजा घर की सजावट के कुछ टिप्स.
Flower Ganpati Decoration On This Ganesh Chaturthi, गणेश चतुर्थी पर करें सजावट
(फोटो: pinterest)

भगवान की पूजा में तो फूलों का इस्तेमाल किया ही जाता है. इसलिए आप चाहें तो गणपति के स्वागत के लिए पूरे पूजा घर को फूलों से सजा सकते हैं. इसके लिए ऐसे फूलों का चुनाव करें जो बहुत जल्दी मुरझा न जाएं. आप गेंदे के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फूल कम से कम 2-3 दिन तक ताजे दिखते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • रंगोली बनाकर करें सजावट
गणेश उत्सव के लिए पूजा घर सजाने से त्योहार की रौनक और बढ़ जाती है. आइए, जानते हैं पूजा घर की सजावट के कुछ टिप्स.
Rangoli Ganpati Decoration On This Ganesh Chaturthi, गणेश चतुर्थी पर रंगोली बनाकर सजाएं घर
(फोटो: pinterest)

गणपति के स्वागत के लिए आप रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट पर आप रंगोली के डिजाइन का आइडिया ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इन चीजों से करें सजावट
गणेश उत्सव के लिए पूजा घर सजाने से त्योहार की रौनक और बढ़ जाती है. आइए, जानते हैं पूजा घर की सजावट के कुछ टिप्स.
Lights Ganpati Decoration On This Ganesh Chaturthi, गणेश चतुर्थी पर करें सजावट
(फोटो: pinterest)

आजकल बाजार में सजावट का बहुत सा सामान मिलता है. आप घंटियों, गुब्बारों, नकली पेड़ जैसी चीजों का इस्तेमाल करके भी पूजा घर सजा सकते हैं. इसके अलावा रंग-बिरंगी लाइटें भी लगा सकते हैं. इससे पूजा घर की रौनक और भी बढ़ जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • थर्मोकॉल से सजाएं पूजा घर
गणेश उत्सव के लिए पूजा घर सजाने से त्योहार की रौनक और बढ़ जाती है. आइए, जानते हैं पूजा घर की सजावट के कुछ टिप्स.
Thermocol Ganpati Decoration On This Ganesh Chaturthi, गणेश चतुर्थी पर खास सजवाट
(फोटो: pinterest)

पूजा घर सजाने के लिए आप थर्मोकॉल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ थर्मोकॉल शीट्स की जरूरत पड़ेगी. इन शीट्स पर खूबसूरत आकृतियां बनाएं और फिर उन्‍हें चाकू से काट दें. थर्मोकॉल डेकोरेशन से आपकी गणपति पूजा काफी आकर्षित और अनोखी लगेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • दीयों से करें सजावट
गणेश उत्सव के लिए पूजा घर सजाने से त्योहार की रौनक और बढ़ जाती है. आइए, जानते हैं पूजा घर की सजावट के कुछ टिप्स.
Diya Ganpati Decoration On This Ganesh Chaturthi, गणेश चतुर्थी पर ऐसे करें सजावट
(फोटो: pinterest)

बप्पा की मूर्ति के आस-पास आप दीयों से भी सजावट कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो कार्डबोर्ड के पहाड़ बनाकर उस पर रूई लगाकर सजा सकते हैं. ये बिलकुल बर्फ के पहाड़ का लुक देगा. इस तरह आपका पूजा घर बहुत ही आकर्षित और सुंदर लगेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×