आज देशभर में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. इस खास दिन पर लोग अपने घर भगवान गणेश की स्थापना करते हैं. महाराष्ट्र में इस त्योहार को बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से किसी भी शुभ कार्य में कोई विघ्न-बाधा नहीं आती. हर शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है.
कहा जाता है कि भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में हुआ था. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, अगस्त या सितंबर के महीने में गणेश चतुर्थी का दिन आता है. इस खास मौके पर लोग अपने घरों को सजाते भी हैं. गणेश उत्सव के लिए पूजा घर सजाने से त्योहार की रौनक और बढ़ जाती है. आइए, जानते हैं पूजा घर की सजावट के कुछ टिप्स.
- फूलों से करें सजावट
भगवान की पूजा में तो फूलों का इस्तेमाल किया ही जाता है. इसलिए आप चाहें तो गणपति के स्वागत के लिए पूरे पूजा घर को फूलों से सजा सकते हैं. इसके लिए ऐसे फूलों का चुनाव करें जो बहुत जल्दी मुरझा न जाएं. आप गेंदे के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फूल कम से कम 2-3 दिन तक ताजे दिखते हैं.
- रंगोली बनाकर करें सजावट
गणपति के स्वागत के लिए आप रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट पर आप रंगोली के डिजाइन का आइडिया ले सकते हैं.
- इन चीजों से करें सजावट
आजकल बाजार में सजावट का बहुत सा सामान मिलता है. आप घंटियों, गुब्बारों, नकली पेड़ जैसी चीजों का इस्तेमाल करके भी पूजा घर सजा सकते हैं. इसके अलावा रंग-बिरंगी लाइटें भी लगा सकते हैं. इससे पूजा घर की रौनक और भी बढ़ जाएगी.
- थर्मोकॉल से सजाएं पूजा घर
पूजा घर सजाने के लिए आप थर्मोकॉल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ थर्मोकॉल शीट्स की जरूरत पड़ेगी. इन शीट्स पर खूबसूरत आकृतियां बनाएं और फिर उन्हें चाकू से काट दें. थर्मोकॉल डेकोरेशन से आपकी गणपति पूजा काफी आकर्षित और अनोखी लगेगी.
- दीयों से करें सजावट
बप्पा की मूर्ति के आस-पास आप दीयों से भी सजावट कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो कार्डबोर्ड के पहाड़ बनाकर उस पर रूई लगाकर सजा सकते हैं. ये बिलकुल बर्फ के पहाड़ का लुक देगा. इस तरह आपका पूजा घर बहुत ही आकर्षित और सुंदर लगेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)