ADVERTISEMENT

Ganga Dussehra 2023 Date: गंगा दशहरा, बड़ा मंगल 31 मई का, जानें महत्व व मुहूर्त

Ganga Dussehra 2023: इस दिन हिंदुओं की पवित्र नदी मां गंगा का पूजन किया जाता है और गंगा में स्नान करने का विधान है.

Ganga Dussehra 2023 Date: गंगा दशहरा, बड़ा मंगल 31 मई का, जानें महत्व व मुहूर्त
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Ganga Dussehra 2023 Date and Timing: ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाएगा जो कि 31 मई के दिन पड़ रहा हैं. इस दिन हिंदुओं की पवित्र नदी मां गंगा का पूजन किया जाता है और गंगा में स्नान करने का भी विधान है. इस साल खास बात यें हैं कि इसी दिन बड़ा मंगल (Bada Mangal) भी पड़ा है, बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली (Bajrangbali) की पूजा की जाती है.

ADVERTISEMENT

गंगा दशहरा व बड़े मंगल का महत्व

गंगा दशहरा के दिन भोलेनाथ की जटाओं से निकलकर गंगा मां ने धरती पर अवतरण किया था. गंगा अवतरण के इस दिन को ही गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है. इस दिन मां गंगा (Ganga Ma) के साथ-साथ भगवान शिव, सूर्य देव, ब्रह्म देव, हिमालय पर्वत और राजा भागीरथी की भी पूजा की जाती है.

वही इस बार गंगा दशहरा के दिन बड़ा मंगल पड़ा है, जिसके चलते इस दिन बजरंगबली की विशेष पूजा की जाएगी. मान्यतानुसार इस दिन उपवास और पूजा आदि करने पर भक्तों को विशेष फल प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त दान कार्य भी इस दिन शुभ माना जाता है.

ADVERTISEMENT

Ganga Dussehra 2023 Shubh Muhurat: गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त

  • गंगा दशहरा मंगलवार, 30 मई, 2023 को मनाया जाएगा.

  • दशमी तिथि प्रारम्भ - मई 29, 2023 को 11:49 ए एम बजे से

  • दशमी तिथि समाप्त - मई 30, 2023 को 01:07 पी एम बजे तक

  • हस्त नक्षत्र प्रारम्भ - मई 30, 2023 को 04:29 ए एम बजे

  • हस्त नक्षत्र समाप्त - मई 31, 2023 को 06:00 ए एम बजे

  • व्यतीपात योग प्रारम्भ - मई 30, 2023 को 08:55 पी एम बजे

  • व्यतीपात योग समाप्त - मई 31, 2023 को 08:15 पी एम बजे

ADVERTISEMENT

Ganga Dussehra 2023 Pujan Vidhi: गंगा दशहरा पूजन विधि

  • गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगानी चाहिए.

  • स्नान करते समय ऊँ नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै नमः’ मंत्र का जाप करें.

  • गंगा स्नान के बाद ‘ऊँ नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै स्वाहा’ मंत्र का जाप करते हुए हवन करें.

  • गंगा दशहरा के दिन गरीब और जरूरमंद लोगों को दान करना काफी शुभ माना जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×