Gayatri Jayanti 2024: गायत्री जयंती हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है, जो कि इस साल 17 जून 2024 को मनाया जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी दिन गायत्री की उत्पत्ति हुई थी कहते हैं कि गायत्री मां काली, लक्ष्मी और सरस्वती माता का प्रतिनिधित्व करती हैं. वेद माता गायत्री जन्मोत्सव के दिन विधि विधान के साथ पूजा करने से मनोकामना पूरी होती और घर में सुख-समद्धि आती है.
सभी वेदों की देवी होने के कारण देवी गायत्री को वेद माता के नाम से भी जाना जाता है. गायत्री जयंती के मौके पर हम आपके लिए इन शानदार मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें भेजकर आप अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Gayatri Jayanti 2024 Shubh Muhurat: गायत्री जयंती पूजा शुभ मुहूर्त
ज्येष्ठ गायत्री जयन्ती सोमवार, जून 17, 2024 को
एकादशी तिथि प्रारम्भ - जून 17, 2024 को 04:43 ए एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त - जून 18, 2024 को 06:24 ए एम बजे
Gayatri Jayanti Hindi Wishes, Messages: गायत्री जयंती मैसेज कोट्स
1. जैसे गंगा शरीर के पापों को धो कर,
तन मन को निर्मल करती हैं,
उसी प्रकार गायत्री रूपी ब्रह्म गंगा से,
व्यक्ति की आत्मा पवित्र हो जाती है.
गायत्री जयंती की हार्दिक बधाई
2. आप सभी को वेदमाता,
गायत्री जयंती की बधाई,
जगत जननी मां हम सभी पर,
अपनी कृपा बनाए रखें.
गायत्री जयंती की हार्दिक बधाई
3. जो वेदों की सार हैं
तपस्वीयों का ज्ञान हैं तथा
चारों वेदों में निहित हैं
उन वेदमाता गायत्री को नमन करता हूं
गायत्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
4. हिंदू संस्कृति की जन्मदात्री,
सभी वेदों की माता ज्ञानदायिनी,
मां गायत्री जयंती की अनंत शुभकामनाएं.
गायत्री जयंती की हार्दिक बधाई
5. ब्रह्मा, विष्णु और महेश,
त्रिदेवों की आराध्य देवमाता व वेदमाता,
गायत्री जयंती की सभी को शुभकामनाएं.
गायत्री जयंती की हार्दिक बधाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)