ADVERTISEMENTREMOVE AD

Valmiki jayanti Wishes 2023: वाल्मीकि जयंती की इन मैसेज, कोट्स से दें शुभकामनाएं

Valmiki Jayanti 2023 Wishes: वाल्मीकि जयंती के दिन लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई देते है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ कोट्स, मैसेज और शुभकामना संदेश लेकर आए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Valmiki Jayanti 2023 wishes, quotes, messages in hindi: महर्षि वाल्मीकि जयंती आज 28 अक्टूबर को मनाई जा रही है. महर्षि वाल्मीकि का जन्म अश्विन मास के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था. वाल्मीकि जयंती को उनके 'प्रगट दिवस' के रूप में भी मनाया जाता हैं. संस्कृत में रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि को आदिकवि के रूप में भी जाना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाल्मीकि जयंती के दिन लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई देते है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ कोट्स, मैसेज और शुभकामना संदेश लेकर आए हैं. जिन्हें शेयर कर आप इस दिन की बधाई दें सकते है.

Maharishi Valmiki Jayanti Wishes, Quotes

1. महर्षि वाल्मीकि सुनाए कथा भगवान की

कथा महापुराण रामायण की

सीता- राम, लक्षमण और हनुमान की

जय वाल्मीकि समाज की

जय महर्षि वाल्मीकि जी की

Happy Valmiki Jayanti

2. गुरु होता सबसे महान,

जो देता है सबको ज्ञान,

आओ इस वाल्मीकि जयंती पर करें अपने गुरु को प्रणाम

Happy Valmiki Jayanti

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. हम तो वो बादल है, जो सिर्फ बरसते है.

गरजे जो हमारे आगे.. वो घर को भागे..

Happy Valmiki Jayanti

4. दर्शन देख देख मैं जीवा.. चरण धोए धोए मैं पीवा..

वाल्मीकि प्रभु सबसे ऊंचे..मैं सबना तो नीवा !!

Happy Valmiki Jayanti

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. जय वाल्मीकि प्रभु जय वाल्मीकि...

आदि‍ वाल्मीकि नमो नम: ब्रह्म वाल्मीकि नमो नम:

Happy Valmiki Jayanti

6. जैसे पके हुए फलों को गिरने के सिवा कोई भय नहीं,

वैसे ही पैदा हुए मनुष्य को मृत्यु के सिवा कोई भय नहीं.

Happy Valmiki Jayanti

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. मेरे पूज्य प्रभु सीता-राम है,

इनके चरणों में मेरा नमस्कार है,

सुबह उठकर में इनका नाम लूं

इनके बताये मार्ग पर पूरा जीवन चलूं.

Happy Valmiki Jayanti

8. रामयण को जिसने रच डाला

जो संस्कृत का कवि है महान

ऐसे हमारे पूज्य गुरूवर

के चरणों में शत-शत प्रणाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×