ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Basant Panchami 2024 Wishes: मां सरस्वती विशेज, बसंत पंचमी की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

Happy Basant Panchami 2024: इस दिन लोग पीले कपड़े पहनकर पूजा-अर्चना करते हैं इसके साथ ही एक दूसरे को इस दिन की बधाई देते है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Basant Panchami 2024 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: बसंत पंचमी का पर्व आज माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 14 फरवरी को मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म शास्त्रों में मां सरस्वती को विद्या और बुद्धि की देवी माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती के मंत्र, आरती और वंदना का पाठ करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन लोग पीले कपड़े पहनकर पूजा-अर्चना करते हैं इसके साथ ही एक दूसरे को इस दिन की बधाई देते है. ऐसे में हम आपके लिए Basant Panchami Quotes, Wishes लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Basant Panchami And Saraswati Puja 2024 Wishes & Quotes in Hindi| बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

1. इस साल का यह बसंत

आपको खुशियां दें अनंत

प्रेम और उत्साह से

भर दें जीवन में रंग.

Happy Basant Panchami

2. बसंत के आगमन से सराबोर मन,

करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन.

Happy Basant Panchami

3. सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई

फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई

बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई

उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई

देखो अब बसंत है आई

Happy Basant Panchami

4. लेकर मौसम की बहार,

आया बसंत ऋतु का त्योहार,

आओ हम सब मिलके मनाए,

दिल में भर के उमंग और प्यार,

5. जीवन का ये बसंत

खुशियां दे अनंत

प्रेम और उत्साह से

भर दे जीवन में रंग

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

6. मां सरस्वती का बसंत है त्योंहार

आपके जीवन में आये सदा बहार

सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल

हर काम आपका हो जाये सफल.

Happy Basant Panchami

7. सरस्वती नमस्तुभ्यम

वरदे कामा रूपिणी!

विद्यारंभम करिश्यमी,

सिद्धिर बवाटू मे सदा!

Happy Basant Panchami

8. सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,

पतझड बसंत में बदल ही जाता है,

मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना ,

समय कैसा भी गुजर ही जाता है.

Happy Basant Panchami

9. कभी ना हो कांटो का सामना

जिंदगी आपकी खुशियों से भरा रहे,

संक्रांति पर हमारी यही दुआ.

Happy Basant Panchami

10. सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,

जीवन में खुशी लाएगा अपार,

सरस्वती विराजे आपके द्वार,

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11. मां तू स्वर की है दाता

तू ही है वर्णों की ज्ञाता

तुझमें ही नवाते हम शीश

हे मां सरस्वती दे हमें अपना आशीष

बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

12. जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत

प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग

आपको बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

13. उमंग दिल में और आंखों में है प्यार

खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार

बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

15. वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,

मिले मां का आशीर्वाद हर दिन,

मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन

सरस्वती पूजा 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16. मां सरस्वती का बसंत है त्योहार

आपके जीवन में आए सदा बहार

सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार

आपको और आपके परिवार को बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

17. मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें

दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें

बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार

बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

18. पीले-पीले सरसों के फूल

पीले उड़े पतंग

रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग

आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग

हैप्पी बसंत पंचमी

19. मां सरस्वती का बसंत है त्योहार

आपके जीवन में आए सदा बहार

सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार

पूरे परिवार का हो उद्धार

बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

20. मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली

जिंदगी में आए खुशियों की बहार

बसंत पंचमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×