ADVERTISEMENTREMOVE AD

Diwali 2023 Wishes in Hindi: दिवाली की अपनों को इन मैसेज कोट्स से दें हार्दिक शुभकामनाएं

Diwali 2023 Wishes: हम आपके लिए दिवाली के कुछ मैसेज कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप दोस्तों व अपने प्रियजनों को शेयर कर दिवाली की शुभकामना दें सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Diwali Wishes 2023: हिंदु धर्म में दिवाली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं, इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. जो कि इस साल 12 नवंबर 2023, रविवार के दिन पड़ रही है. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और धन-दौलत में बरकत होती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली के दिन लोगो के घर पूजा कर दियें जलाएं जाते हैं, मिठाई खाते और खिलाते व शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप इस पावन अवसर पर अपनों (दोस्तों-रिश्तेदारों) को खुशियों से भरे संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए दिवाली के कुछ मैसेज कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप दोस्तों व अपने प्रियजनों को शेयर कर दिवाली की शुभकामना दें सकते हैं.

Happy Diwali 2023 Wishes, quotes, status, messages, sms in Hindi

1. दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो

पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो

ऐसी आये झूम के यह दीवाली आपकी

हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.

शुभ दीपावली

2. इस दिवाली पर हमारी कामना है

आपका हर सपना पूरा हो और आप

सफलता के ऊंचे मुक़ाम पर पहुंचे

दीपावली की शुभकामनाएं

3. दिपावली का ये पावन त्यौहार

जीवन में लाये ख़ुशियां अपार

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. दीप जगमगाते रहें

सबका घर झिलमिलाते रहे

साथ हों सब अपने

सब यूं ही मुस्कुराते रहें

दिवाली की शुभकामनाएं

5. दिवाली पर्व है ख़ुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का

इस दिवाली आपकी ज़िंदगी ख़ुशियों से भरी हो

दुनिया उजालों से रोशन हो

घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो

Happy Diwali

6. हर दम ख़ुशियां हो साथ

कभी दमान न हो खाली

हम सब की तरफ़ से

विश यू हैप्पी दिवाली

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज़

सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बौछार

चन्दन की ख़ुशबू, अपनों का प्यार

मुबारक़ हो आप को दीवाली का त्यौहार.

8. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज़

सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बौछार

चन्दन की ख़ुशबू, अपनों का प्यार

मुबारक़ हो आप को दीवाली का त्यौहार.

9. प्यार की बंसी बजे

प्यार की बजे शहनाई,

खुशियों के दीप जले

दुख कभी न ले अंगड़ाई.

शुभ दीपावली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×