ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Dussehra 2023 Wishes: विजयदशमी आज, इन मैसेज, कोट्स से दें दशहरा की बधाई

Happy Dussehra 2023 Wishes: शारदीय नवरात्रि (Navratri) के नौ दिनों तक रामलीला का मंचन किया जाता है. जिसके बाद दशमी को रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Dussehra 2023 Wishes: विजयादशमी (Vijaydashmi) यानी दशहरा का त्योहार आज 23 अक्टूबर 2023 को मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है, जो इस साल दशहरा 23 अक्टूबर के दिन पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें शारदीय नवरात्रि (Navratri) के नौ दिनों तक रामलीला का मंचन किया जाता है. जिसके बाद दशमी को रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. दशहरा के दिन रावण के साथ कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का भी दहन किया जाता है. दहन के माध्यम से लोगों को संदेश दिया जाता कि किस तरह भगवान राम ने रावण को मारकर बुराई का अंत किया.

इस दिन लोग एक दूसरे को दशहरा की बधाई देते है, अगर आप भी अपने दोस्तो व रिश्तेदारों को बधाई देना चाहते है तो आप इन Quotes, Greeting, Wishes, SMS, WhatsApp और Facebook status के जरिए दें सकते है.

Happy Dussehra 2023 Wishes, Quotes, Status, Messages

1. विजयदशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं श्री राम

Happy Dussehra

2. विजयदशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम,

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं श्री राम.

दशहरे की शुभकामनाएं

3. बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस,

रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,

आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Dussehra

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. अधर्म पर धर्म की जीत

अन्याय पर न्याय की विजय

बुरे पर अच्छे की जय जयकार

यही है दशहरा का त्योहार.

Happy Dussehra

5. दशहरा एक उम्मीद जगाता है,

बुराई के अंत की याद दिलाता है,

जो चलता है सत्य की राह पर

वो विजय का प्रतीक बन जाता हैं

दशहरा के पावन पर्व की शुभकामनाएं

6. जैसे प्रभु श्री राम ने की धर्म की स्थापना, अधर्म का नाश

आप भी करें अपने मन में छिपी बुराइयों का सर्वनाश

एक बार फिर से सब मिलकर स्थापित करें रामराज्य

Happy Dussehra

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे,

कभी ना हो दुखों का सामना,

धन ही धन आए आप के अंगना,

यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना.

Happy Dussehra

8. हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेल

कभी ना आये कोई झमेला

सदा सुखी रहे आपका बसेरा

विशिंग यू हैप्पी दशहरा

Happy Dussehra

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. हर पल हो आपका जीवन सुनहरा

घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा

रहे आप कही भी इस जहां में

मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा

Happy Dussehra

10. इससे पहले की दशहरे की शाम हो जाए,

मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,

सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,

और दशहरा विश करना आम हो जाए

Happy Dussehra

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×