ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Ganesh Chaturthi: दोस्तों के भेजें ये मैसेज, बनाएं पर्व खास

हम आपको कुछ मैसेज और तस्वीरें बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज गणेश चतुर्थी की बधाई दे सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र गणेश के जन्मदिन पर ये पर्व मनाया जाता है. भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में हुआ था. इस खास मौके पर भक्त घरों में गणपति स्थापित करते हैं और कुछ दिन बाद श्रद्धा के अनुसार विसर्जन करते हैं.

वैसे तो ये त्‍योहार देश के विभिन्न राज्यों में मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इसे काफी धूम-धाम से मनाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी का त्योहार मन और लगन के साथ मनाने से घर में धन की प्राप्ति होती है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. लोग गणेश चतुर्थी की एक-दूसरे को बधाई देते हैं. वे अपने करीबियों को सोशल मीडिया पर मैसेज भेजते हैं या स्टेट्स भी लगाते हैं.

हम आपको कुछ मैसेज, कोट्स, स्टेटस और तस्वीरें बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज गणेश चतुर्थी की बधाई दे सकते हैं.

पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना, गणपति बप्पा मोरया

Happy Ganesh Chaturthi 2019!

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी जाता है गणेश के द्वार, कुछ ना कुछ जरूर मिलता है

Happy Ganesh Chaturthi 2019!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी, रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

Happy Ganesh Chaturthi 2019!

सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया; कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया; गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!

Happy Ganesh Chaturthi 2019!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो, आपकी तरक्की की, हर किसी की जबान पर बात हो, जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो

Happy Ganesh Chaturthi 2019!

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे, 'गणेशजी' से बस यही दुआ है, आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आप के लिए तरसे

Happy Ganesh Chaturthi 2019!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणेश जी का रूप निराला हैं, चेहरा भी कितना भोला भाला हैं, जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत उसे इन्हीं ने तो संभाला हैं

Happy Ganesh Chaturthi 2019!

भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम, हर कार्य में सफलता मिले जीवन में न आये कोई गम

Happy Ganesh Chaturthi 2019!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×