ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Maha Navami Wishes 2022: महा नवमी की इन मैसेज, कोट्स से दें शुभकामना

Maha Navami Wishes: शास्त्रों में मां सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्ष की देवी माना जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Navratri Maha Navami Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में महानवमी का विशेष महत्व होता है, नवमी के दिन मां के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं और उन्हें यश, बल और धन भी प्रदान करती हैं. शास्त्रों में मां सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्ष की देवी माना जाता है. मां सिद्धिदात्री महालक्ष्मी के समान कमल पर विराजमान हैं, मां के चार हाथ हैं मां ने हाथों में शंख, गदा, कमल का फूल और च्रक धारण किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महा नवमी के दिन ही 9 दिनों तक व्रत करने वाले हवन-पूजन कर अपने व्रत का पारण करते है वहीं आज के दिन जगह-जगह माता के भंडारे का आयोजन किया जाता है. नवमी तिथि के दिन लोग एक दूसरे को इस दिन की बधाई देते हैं, ऐसे में हम आपके लिए मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं.

Happy Maha Navami 2022 Wishes, Images, Quotes, Status and Greetings

1. लाल रंग की चुनरी से सजां मां का दरबार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

नन्हें नन्हें कदमों से,

मां आए आपके द्वार,

मुबारक हो आपको महानवमी का त्योहार

2. चलते चलते राह में भटके

काम कोई तेरा जब अटके,

हर दुःख का यही उपाय

तू ले मईया का नाम,

तेरे पूरे होंगे काम

Happy Durga Navami 2022

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. इस नवमी देवी के कदम आपके घर में आएं

जीवन की सभी दुखदर्द छू मंतर हो जाएं

महानवमी और महा अष्टमी की आपको शुभ कामनाएं

Happy Durga Navami 2022

4. सुख, शान्ति एवम समृध्दि की

मंगलमय कामनाओं के साथ

आप एवं आपके पूरे परिवार को

दुर्गा नवमी की ढेरों शुभकामनायें

Happy Durga Navami 2022

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. मैया के दरबार में दुख-दर्द सभी मिट जाते हैं

मैया की शरण में आकर सुख सभी पा लिए जाते हैं

Happy Durga Navami 2022

6. नव दीप जले, नव फूल खिले,

नित नयी बहार मिले,

नवरात्रि के इस पावन पर्व पर

आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले

Happy Durga Navami 2022

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. तेरी कृपा से मैया,

हर काम हो गया,

काम तूने किया,

मेरा नाम हो गया.

Happy Durga Navami 2022

8. हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे

दिल में सदा तू भक्ति दे,

करूं पूजा तेरी मैं हर दम,

सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे,

महानवमी 2022

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×