ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hariyali Teej 2022 Date and Muhurat: हरियाली तीज महत्व, शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Hariyali Teej: इस दिन महिलाएं नए वस्त्रों में सजधज कर अपने मायके जाती हैं व तीज के गीत गाते हुए त्योहार मनाती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Hariyali Teej 2022 Date and Muhurat: हरियाली तीज हिंदू समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इसे सावन (श्रावण) महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. श्रावण मास में आने के कारण इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है. इस बार हरियाली तीज 31 जुलाई के दिन मनाई जा रही है. हरियाली तीज का त्यौहार मुख्य रूप से उत्तर भारत राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में महिलाओं द्वारा बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन और आमतौर पर नाग पंचमी से दो दिन पहले आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hariyali Teej: शुभ मुहूर्त

  • हरियाली तीज रविवार, 31 जुलाई, 2022 को मनाई जाएगी.

  • तृतीया तिथि प्रारम्भ 31 जुलाई, 2022 को 02:59 AM बजे से

  • तृतीया तिथि समाप्त 01 अगस्त, 2022 को 04:18 AM बजे तक

0

हरियाली तीज का महत्व

हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा कर सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. इस दिन महिलाएं नए वस्त्रों में सजधज कर अपने मायके जाती हैं व तीज के गीत गाते हुए त्योहार मनाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाली तीज पूजा विधि

  • इस दिन सुहागन महिलाएं स्नान कर मायके से आए हुए कपड़े पहनती हैं.

  • फिर पूजा के शुभ मुहूर्त में एक चौकी पर माता पार्वती के साथ भगवान शिव और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते है.

  • इसके बाद मां पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री, साड़ी, अक्षत्, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित करें.

  • अब शिव जी को भांग, धतूरा, अक्षत, बेल पत्र, श्वेत फूल, गंध, धूप, वस्त्र आदि चढ़ाएं.

  • इसके बाद अब गणेश जी की पूजा करते हुए हरियाली तीज की कथा सुनें.

  • फिर भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×