ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hartalika Teej 2022 Wishes: हरतालिका तीज की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

Hartalika Teej 2022 Wishes: इस तीज को हरियाली तीज या श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Hartalika Teej 2022 Wishes: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरतालिका तीज मनाई जाती हैं, इस त्योहार को भारत में बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता हैं. इस तीज को हरियाली तीज या श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है. पौराणिक मान्यतों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. हरतालिका तीज को संकल्प शक्ति का प्रतीक और अखंड सौभाग्य की कामना का परम पावन व्रत माना जाता हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दिन व्रत रखा जाता हैं और इस व्रत को अन्य सभी व्रतों से कठिन माना गया है, इसमें महिलाएं बिना कुछ खाए और पिए व्रत करती है, और ये सिर्फ अपने पति की लम्बी उम्र के लिए करती है, इसीलिए इस व्रत का महत्त्व और भी ज्यादा बढ़ जाता हैं,

इसके अलावा लोग इस दिन की एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं, तो ऐसे में हम आपके लिए हरतालिका तीज (Hartalika teej wishes in hindi) के हिंदी में मैसेज व कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप इस दिन की बधाई व शुभकामनाएं दें सकते हैं.

Hartalika Teej 2022 Wishes, Shiva-Parvati images, wallpapers, WhatsApp messages, SMS and quotes

1. चंदन की खूशबू

बादलों की फुहार

आप सभी को मुबारक हो

हरतालिका तीज का त्योहार

2. तू जहां भी रहे,

सलामत रहे यही तमन्ना हमारी है,

तेरे ही नाम से गुज़ार लूँगी ज़िन्दगी,

तूने मेरी दुनिया संवारी है

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. आपका तप रंग लाए

मां अपना आर्शीवाद बरसाएं

आप के घर खुशहाली आए

और आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं

हैप्पी हरतालिका तीज

4. आज का दिन मां पृथ्वी तुझे

शक्ति और भक्ति दे

ज्ञान और बुद्धि दे,

रूप और रंग दे,

पिया का संग दे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. मदहोश कर देती है हरियाली तीज की बहार

गाता है ये दिल झूम कर जब मैं झुलूं सखियों के साथ

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

6. पेड़ों पर झूले

सावन की फुहार

मुबारक हो आपको

तीज का त्योहार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. हल्की-हल्की फुहार है,

ये सावन की बहार है,

संग पिया के झूलें आओ,

आज हरियाली तीज का त्योहार है

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

8. मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले गीत,

आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे हरतालिका तीज.

हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×