ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hindu Calendar 2019: अप्रैल के त्योहारों की पूरी लिस्ट देखें यहां

Hindu Calendar April 2019: अप्रैल में मनाए जाएंगे ये त्योहार, देखें पूरी लिस्ट 

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिंदू कैलेंडर के अनुसार अप्रैल 2019 में कई त्योहार पड़ रहे हैं. इस महीने त्योहार की शुरुआत प्रदोष माह व्रत के साथ हो रही है और इसका अंत एकादशी के साथ होगा. हिंदू नववर्ष का पहला महीना तीज-त्योहार और व्रत-उपवास के लिए काफी खास माना जा रहा है.

आइए जानते हैं इस महीने पड़ने वाले तीज-त्योहार की पूरी लिस्ट.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hindu Calendar April 2019 में आने वाले त्योहार:

  • 2 अप्रैल, 2019: दिन मंगलवार- प्रदोष व्रत
  • 5 अप्रैल,2019: दिन शुक्रवार- चैत्र अमावस्या
  • 6 अप्रैल,2019: दिन शनिवार- चैत्र नवरात्र आरंभ, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा
  • 7 अप्रैल,2019: दिन रविवार- सिंधारा दूज
  • 8 अप्रैल, 2019: दिन सोमवार- गंगौर, गौरी पूजा, मत्स्या जयंती, गौरी तीज
  • 9 अप्रैल, 2019: दिन मंगलवार-वरद विनायक चौक
  • 10 अप्रैल, 2019: दिन बुधवार- लक्ष्मी पंचमी
  • 13 अप्रैल, 2019: दिन शनिवार- दुर्गा अष्टमी
  • 14 अप्रैल, 2019: दिन रविवार- राम नवमी
  • 16 अप्रैल, 2019: दिन मंगलवार- कामदा एकादशी
  • 17 अप्रैल, 2019: दिन बुधवार- प्रदोष व्रत
  • 19 अप्रैल, 2019: दिन शुक्रवार- चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती
  • 23 अप्रैल, 2019: दिन मंगलवार-संकष्ठी चतुर्थी
  • 30 अप्रैल, 2019: दिन मंगलवार-वैष्णवा वरूथिनी एकादशी

6 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्र

इस बार चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल 2019 से शुरू हो रहे हैं. इस दिन से 9 दिनों तक माता दुर्गा और उनके रूपों की पूजा-अर्चना होती है. चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा को कलश स्थापना की जाती है. घट स्थापना प्रतिपदा शुरू होने के बाद ही की जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chaitra Navratra का अनुष्ठान और महत्व

देवी मां को प्रसन्‍न करने के लिए नवरात्र के दौरान सभी नौ दिनों तक पूजन और हवन किया जाता है. इन दिनों लोग उपवास रखते हैं और देवताओं को फल और अन्‍य प्रसादों का भोग लगाया जाता है.

व्रत रखने वाले कुट्टू की पूरी, कुट्टू की पकौड़ी, साबूदाना खिचड़ी और साबूदाना वड़ा खाते हैं. दूध, सूखे फल और आलू जैसे आइटम भी मुख्य रूप से व्रत में इस्‍तेमाल किए जाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×