ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jyeshtha Amavasya 2021: जानें अमावस्या तिथि, समय व पूजा विधि

Jyeshtha Amavasya:  ज्येष्ठ अमावस्या गुरुवार, 10 जून, 2021 को मनाई जाएगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Jyeshtha Amavasya 2021 Date: ज्येष्ठ की अमावस्या हिंदू धर्म में शुभ दिनों में से एक है. ज्येष्ठ अमावस्या तिथि को शनि देव जयंती मनाई जाती है. इसलिए इस दिन को शनि अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. भगवान शनि भगवान सूर्यदेव के पुत्र हैं. 10 जून को ही साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है और इसी दिन वट सावित्री व्रत का पर्व भी मनाया जाएगा.

ज्येष्ठ अमावस्या गुरुवार, 10 जून, 2021 को मनाई जाएगी. ज्येष्ठ माह कृष्ण अमावस्या तिथि 09 जून को दोपहर 01:57 बजे शुरू होगी और 10 जून, 2021 को 04:22 बजे समाप्त होगी. अमावस्या चंद्र चरण का प्रतीक है संस्कृत में 'नो मून'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्येष्ठ अमावस्या 2021 तिथि और समय

  • शनि जयंती- गुरुवार 10 जून 2021
  • अमावस्या तिथि प्रारंभ- दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर
  • अमावस्या तिथि समाप्त – शाम 04 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.
0

अमावस्या की पूजा विधि

अमावस्या के दिन सबसे पहले सुबह उठकर पवित्र नदी, जलाशय अथवा कुंड में स्नान करना चाहिए. इस समय कोरोना महामारी के चलते, आप घर पर ही बाल्टी के पानी में गंगा जल डालकर स्नान कर सकते है.

इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद पितरों का तर्पण करना चाहिए. तांबे के पात्र में जल, लाल चंदन और लाल रंग के पुष्प डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. पितरों की आत्मा की शांति के लिए उपवास करना चाहिए और किसी गरीब व्यक्ति को दान-दक्षिणा करने का भी महत्व है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×