Chandra Grahan 2023 Kab hai: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन लगने जा रहा हैं, इससे पहले इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लग चुका है और अब दूसरा चंद्र ग्रहण 28 और 29 अक्टूबर की मध्यरात्रि को लगने जा रहा है, इस बार लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक होगा.
भारत में चंद्र ग्रहण लगने का समय (Chandra Grahan 2023 India me kitne baje lagega)
भारत में 28 अक्टूबर की रात 11.30 बजे से चांद पर हल्की छाया पड़ना शुरू हो जाएगी. इसे चंद्र ग्रहण का पेनब्रा स्टेज भी कहा जाता है. हालांकि, सूतक काल इसके हिसाब से नहीं बल्कि गहरी छाया पड़ने के 9 घंटे पहले ही माना जाता है.
चंद्र ग्रहण के मुख्य चरण (अम्ब्रा स्टेज) या गहरी छाया पड़ने की बात की जाए तो ये 29 अक्टूबर की रात 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर 2 बजकर 24 मिनट पर खत्म होगा यानी ये एक घंटा 19 मिनट का होगा.
चंद्र ग्रहण के सूतक काल का समय (Chandra Grahan 2023 sutak timings)
28-29 अक्टूबर को खंडग्रास चंद्र ग्रहण चूंकि रात 1 बजकर 5 मिनट पर लग रहा है इसलिए इसका सूतक काल 9 घंटे पहले यानी 28 अक्टूबर की शाम 04 बजकर 05 मिनट से लग जाएगा.
कहां कहां दिखेगा ये चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023 When and where to watch)
यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखेई देगा, इसके अलावा यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, उत्तर व पूर्व दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक महासागर, हिन्द महासागर, अंटार्कटिका में भी दिखेगा.
चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें क्या न करें (Chandra Grahan 2023)
सूतक के दौरान अन्न का त्याग कर देना चाहिए.
इस दौरान आध्यात्मिक चिंतन और सात्विक आहार विहार रखना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान सिर्फ भगवान के मंत्रों का जप करना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के बाद शुद्ध जल से स्नान करके, गरीबों का दान देना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के बाद पूरे घर को शुद्ध करना चाहिए.
ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरत मंदों को वस्त्र दान करने से पुण्य प्राप्त होता है.
तेल में तले पदार्थ और दूध-दही इत्यादि में तुलसी का पत्ता डाल देना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)