ADVERTISEMENT

Happy Maha Navami 2023 Wishes, Status: नवमी की इन मैसेज, कोट्स से दें शुभकामना

Maha Navami Wishes 2023: मान्यता है कि इनकी पूजा से व्यक्ति को हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है.

Published
Happy Maha Navami 2023 Wishes, Status: नवमी की इन मैसेज, कोट्स से दें शुभकामना
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Happy Maha Navami Wishes 2023: नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की पूजा की जाती है. कमल पर विराजमान होने के कारण इन्हें मां कमला भी कहा जाता है. देवी सिद्धिदात्री ने मधु और कैटभ नाम के राक्षसों का वध करके दुनिया का कल्याण किया. यह देवी भगवान विष्णु की प्रियतमा लक्ष्मी के समान कमल के आसन पर विराजमान हैं और हाथों में कमल, शंख, गदा व सुदर्शन चक्र धारण किए हुए हैं.

ADVERTISEMENT

मान्यता है कि इनकी पूजा से व्यक्ति को हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है. नवमी तिथि के दिन लोग एक दूसरे को इस दिन की बधाई देते हैं, ऐसे में हम आपके लिए मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं.

ADVERTISEMENT

Happy Maha Navami 2023 Wishes, Images, Quotes, Status and Greetings

1. भक्ति का भंडार हो तुम

शक्ति का संसार हो तुम

नमन है मां तेरे चरणों में

मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम

महानवमी की शुभकामनाएं

2. लाल रंग की चुनरी से सजां मां का दरबार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

नन्हें नन्हें कदमों से,

मां आए आपके द्वार,

मुबारक हो आपको महानवमी का त्योहार

ADVERTISEMENT

3. चलते चलते राह में भटके

काम कोई तेरा जब अटके,

हर दुःख का यही उपाय

तू ले मईया का नाम,

तेरे पूरे होंगे काम

Happy Durga Navami 2023

4. इस नवमी देवी के कदम आपके घर में आएं

जीवन की सभी दुखदर्द छू मंतर हो जाएं

महानवमी और महा अष्टमी की आपको शुभ कामनाएं

Happy Durga Navami 2023

ADVERTISEMENT

5. सुख, शान्ति एवम समृध्दि की

मंगलमय कामनाओं के साथ

आप एवं आपके पूरे परिवार को

दुर्गा नवमी की ढेरों शुभकामनायें

Happy Durga Navami 2023

6. मैया के दरबार में दुख-दर्द सभी मिट जाते हैं

मैया की शरण में आकर सुख सभी पा लिए जाते हैं

Happy Durga Navami 2023

ADVERTISEMENT

7. नव दीप जले, नव फूल खिले,

नित नयी बहार मिले,

नवरात्रि के इस पावन पर्व पर

आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले

Happy Durga Navami 2023

8. तेरी कृपा से मैया,

हर काम हो गया,

काम तूने किया,

मेरा नाम हो गया.

Happy Durga Navami 2023

ADVERTISEMENT

9. हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे

दिल में सदा तू भक्ति दे,

करूं पूजा तेरी मैं हर दम,

सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे,

महानवमी 2023

10. सिंह पर सवार होकर माता रानी आ गई हैं

देखों मां दुर्गा अपने भक्तों की

परेशानियां दूर करने आई हैं

महानवमी की शुभकामनाएं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×