ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाशिवरात्रि: ‘बम-बम’ की प्ले लिस्ट से लेकर शिवजी की पर्सनालिटी तक

महाशिवरात्रि के पर्व पर आपके काम की हर बात एक साथ जानिए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. शिव को प्रसन्‍न करने के लिए ‘रुद्राष्‍टकम्’ से सुंदर और क्‍या होगा

महाशिवरात्रि को लेकर शिवभक्‍तों में विशेष उत्‍साह है. शिवालयों में भक्‍तों की भीड़ उमड़ रही है. लोग भोलेशंकर को प्रसन्‍न करने के लिए उन्‍हें तरह-तरह की चीजें अर्पित कर रहे हैं. लेकिन शिव के बारे में सबसे खास बात ये है कि वे केवल भाव के भूखे हैं. अगर भावना सच्‍ची हो, तो वे भक्‍तों पर जल्‍द प्रसन्‍न हो जाते हैं.

सनातन धर्म के ग्रंथों में शिव की कई स्‍तुतियां हैं, लेकिन इनमें तुलसीदास का लिखा 'रुद्राष्‍टकम्' सबसे सुंदर और मनोहारी है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. महाशिवरात्रि पर अपडेट कीजिए अपनी प्ले लिस्ट, तो बोलो हर हर हर...

‘आग बहे तेरी नस में, तुझसा कहां कोई जग में...’ फिल्म ‘शिवाय’ का यह गाना आज के दिन के लिए एक दम परफेक्ट है. आज महाशिवरात्रि है. पूरे देश में लोग धूमधाम से शिव को खुश करने के लिए जल से भरा कलश लेकर लाइनों में लगे हैं.

लेकिन अगर आप मंदिर नहीं जा सके हैं और महाशिवरात्रि सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो कम से कम अपनी म्यूजिक प्ले लिस्ट अपडेट कर लीजिए. गाने ढूंढने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह काम आपके लिए हमने कर दिया है. पूरी स्टोरी पढ़ें...

3. शिव की समावेशी पर्सनालिटी, उनकी ‘सोशल इंजीनियरिंग’ पर गौर कीजिए

महाशिवरात्रि के दिन हिंदू धर्म को मानने वाले शंकर नाम के एक ऐसे देवता की आराधना करते हैं, जो अपनी छवि में पारंपरिक देवताओं से बिल्कुल अलग हैं. पौराणिक ग्रंथों में देवताओं को बेहद वैभवशाली दिखाया गया है. हरेक देवता आभूषण और मुकुट धारण किए हैं. उनके शक्तिशाली वाहन हैं. जैसे विष्णु का गरुड़ और सूर्य का सात घोड़े वाला रथ. इंद्र का वाहन ऐरावत नाम का हाथी है. पूरी स्टोरी पढ़ें...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. महाशिवरात्र‍ि पर पूजा करने से पहले ये जरूर जान लीजिए

सनातन धर्म मानने वालों, खासकर शिवभक्‍तों को महाशिवरात्र‍ि का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल महाशिवरात्र‍ि 13-14 फरवरी को मनाई जानी है. ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना से भोलेनाथ भक्‍तों पर विशेष कृपा करते हैं. पूरी स्टोरी पढ़ें...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×