ADVERTISEMENTREMOVE AD

Muharram 2022: मुहर्रम पर भेजें ये Messages, Quotes व SMS

Muharram 2022 Quotes: इस दिन को मुस्लिम लोग गम के रूप में मनाते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Muharram 2022 Date in India: मुहर्रम इस साल 09 अगस्त के दिन है. इस दिन को मुस्लिम समुदाय द्वारा करबला में शहीद इमाम हुसैन, पैगंबर मुहम्मद के पोते, उनके परिवार और साथियों की याद में मुसलमानों के बीच शोक के रूप में मनाया जाता है.

इस दिन ताजियों का जुलूस निकालतें है और कर्बला में पहुंचकर दफन करते हैं. ऐसे में इस मुहर्रम पर आप सभी के साथ इन मैसेज, कोट्स को शेयर कर सकते है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Muharram 2022 Messages Quotes

1. फिर आज हक के लिए, फिर आज हक के लिए जान फिदा करे कोई

वफा भी झूम उठे यूं, वफा करे कोई,

नमाज 1400 सालों से इंतजार में है,

हुसैन की तरह मुझ को अदा करे कोई.

2. कत्‍ल-ए-हुसैन असल में मार्ग-ए-यजीद है

इस्‍लाम ज़‍िंदा होता है हर करबला के बाद.

3. आंखों को कोई ख्वाब,

आंखों को कोई ख्वाब तो दिखाई दे,

तसबरा में इमाम का जलवा दिखाई दे,

ऐ इब्न-ए-मुर्तज़ा तेरे सामने सूरज भी एक छोटा सा जर्रा दिखाई दे.

0

4. सिर गैर के आगे न झुकाने वाला

और नेजे पर भी कुरान सुनाने वाला

इस्‍लाम से क्‍या पूछते हो कौन हुसैन?

हुसैन है इस्‍लाम को बनाने वाला.

5. जन्नत की आरजू में कहां जा रहे हैं लोग,

जन्नत तो करबाला में खरीदी हुसैन ने,

दुनिया-ओ-आंखिरत में जो रहना हो चैन से

जीना अली से सीखो मरना हुसैन से.

6. कर्बला वालों का गम

करबला वालों का गम घर घर में मनाया जाएगा

मक्सद-ए-शबीर आलम को बताया जाएगा

याद कर के जो ना रोया करबला वालों की प्यास

कब्र से तिश्ना वो मेहशर में उठाया जाएगा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. सजदे से कर्बाला को बंदगी मिल गई

सबर से उम्मत को जिंदगी मिल गई,

एक चमन फतीमा का उजड़ा मगर

सारे इस्लाम को जिंदगी मिल गई.

8. यूं ही नहीं चर्चा हुसैन का,

कुछ देख के हुआ था जमाना हुसैन का

सर दे के दो जहां की हुकूमत खरीद ली

महंगा पड़ा यजीद को सौदा हुसैन का.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×