नवरात्रि भारत के बड़े त्योहारों में से एक है. इसे देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह पर्व पूरे 9 दिनों तक सेलिब्रेट किया जाता है.
नवरात्रि दो शब्दों से मिलकर बना है. नव का अर्थ है नौ और रात्रि का मतलब होता है रात. इस त्योहार में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि सभी 9 शक्तियां देवी में निवास करती हैं और वह सभी मिलकर मां दुर्गा बनाने के लिए एक होती है.
जानें नवरात्रि (Navratri) से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें (Amazing Facts):
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- नवरात्रि महिषासुर पर देवी की विजय का उत्सव है. बुराई पर अच्छाई की जीत और राक्षसों के अत्याचारों को खत्म करने के लिए भगवान ने मां दुर्गा को बनाया. ऐसा कहा जाता है कि महिषासुर मां दुर्गा से विवाह करना चाहता था, क्योंकि वह बहुत सुंदर थीं. हालांकि मां दुर्गा ने ऐसा नहीं होने दिया और दसवें दिन दानव महिषासुर का वध कर दिया.
- नौ दिनों में देवी मां के नौ अलग-अलग अवतारों की पूजा की जाती है. हर रात एक अलग देवी की पूजा की जाती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- उत्तर भारत में ऐसी मान्यता है कि भगवान राम ने 9 दिनों तक देवी दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की थी, जिसके बाद उन्हें रावण का वध करने और सीता माता को छुड़ाने की शक्ति मिली थी.
- नवरात्रि के साथ ही शरद ऋतु का भी आगमन होता है.
- पश्चिम बंगाल में नवरात्रि के त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. यह बंगाल का बड़ा त्योहार माना जाता है.
- ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान अगर कोई कन्या सिक्का देती है, तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे धन का लाभ होता है.
- नवरात्रि का हर दिन माता शक्ति के नौ रूपों को दर्शाता है- दुर्गा, भद्रकाली, जगदम्बा, अन्नपूर्णा, सर्वमंगला, भैरवी, चंडिका, ललिता, भवानी और मूकाम्बिका.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)