ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maha Navami Wishes: महा नवमी पर खास संदेशों से दें अपनों को बधाई

नवरात्रि के आखिरी दिन महा नवमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महा नवमी के साथ ही शारदीय नवरात्रि का समापन होने जा रहा है. यह दिन भगवान राम की कृपा पाने और उनकी अराधना करने का होता है. महा नवमी के दिन देश के कई राज्यों में भव्‍य झांकियां निकाली जाती हैं.

इस दिन लोग भक्‍त-भाव से झूमते-नाचते और गाते हैं, उल्‍लास के साथ महा नवमी के त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं. वहीं इस खास दिन लोग अपने प्रियजनों को संदेश भेजकर महा नवमी की बधाई देते है.

अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों महा नवमी की देना चाहते हैं बधाई, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ खास संदेशों के बारे में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maha Navami Wishes, Images with Quotes

क्रोध को जिसने जीता है

जिनकी भार्या सीता है

जो भरत, शत्रुघ्‍न, लक्ष्मण के हैं भ्राता

जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला

वो पुरुषोतम राम हैं

ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को

कोटि-कोटि प्रणाम है

महा नवमी की हार्दिक बधाई

(सोेर्स- ajabgajab.com)

राम नाम का महत्व न जाने

वो अज्ञानी अभागा है

जिसके दिल में राम बसा

वो सुखद जीवन पाता है

महा नवमी की हार्दिक बधाई

(सोेर्स- ajabgajab.com)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीराम चंद्र कृपालु भजमन हरण भाव भय दारुणम्।

नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज पद कन्जारुणम्।।

महा नवमी की हार्दिक बधाई

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नवरात्रि के आखिरी दिन महा नवमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है.
Maha Navami Wishes in English
(Photo: Istock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने अंदर के रावण को मिटाएं

महानवमी की हार्दिक बधाई

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नवरात्रि के आखिरी दिन महा नवमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है.
Maha Navami Wishes in English
(Photo: i stock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा है
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता है
महानवमी की हार्दिक बधाई

(सोेर्स- ajabgajab.com)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन महानवमी को सेलिब्रेट किया जाता है. वहीं चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन रामनवमी सेलिब्रेट की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्नी कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था.

नवरात्रि के नौवें दिन महागौरी के साथ ही भगवान राम की भी पूजा की जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×