ADVERTISEMENTREMOVE AD

Parshuram Jayanti 2021: परशुराम जयंती पर दोस्तों को भेजें ये मैसेज

Parshuram Jayanti 2021: भगवान परशुराम भार्गव वंश में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के छठे अवतार हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Parshuram Jayanti 2021: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आज 14 मई 2021 शुक्रवार के दिन देश भर में परशुराम जयंती मनाई जा रही है. भगवान परशुराम का जन्म त्रेता युग में ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के घर हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगवान परशुराम भार्गव वंश में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के छठे अवतार हैं. इस दिन उनके भक्त विधि- विधान से भगवान परशुराम की पूजा व उपवास करते हैं. परशुराम भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त माने जाते हैं. आज देशभर में अक्षय तृतीया के साथ परशुराम जयंती भी मनाई जा रही है.

परशुराम जयंती के दिन आज लोग एक दूसरे को बधाई देते है. अगर आप भी परशुराम जयंती के दिन अपनों को बधाई देना चाहते है तो हम आपकों मैसेज व कोट्स बता रहे है. जिनके जरिए आप बधाई दे सकते है.

0

Parshuram Jayanti 2021: Wishes, Quotes, Messages

1. परशुराम है प्रतीक प्यार का,

राम है प्रतीक सत्य सनातन का,

इस तरह परशुराम का अर्थ है,

पराक्रम के कारक और सत्य के धारक,

परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई.

2. परशुराम का नारा लगा के हम दुनिया में छा गए,

हमारे दुश्मन भी छिपकर बोले,

वो देखो परशुराम के भक्त आ गए

परशुराम जयंती की शुभकामना

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. ब्राह्मण बदलते हैं तो नतीजे बदल जाते हैं,

सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते हैं,

कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होते,

पैदा तो होते हैं, लेकिन नाम बदल जाते हैं

परशुराम जयंती की शुभकामनाएं

4. शांत है तो श्रीराम है, उग्र हो गए तो परशुराम है,

जय श्री राम, जय श्री परशुराम,

परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान,

बनाते है इंसान को बलवान,

धर्म की रक्षा हमेशा करना,

यही सिखा गए भगवान परशुराम

परशुराम जयंती की शुभकामनाएं

6. परशुराम चाप शर कर में राजे,

ब्रह्मसूत्र गल माल विराजे,

मंगलमय शुभ छबि ललाम की,

आरती की श्री परशुराम की

परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

7. शस्त्र और शास्त्र दोनों ही हैं उपयोगी,

यही पाठ सिखा गए हैं हमें योगी,

जय श्री परशुराम

परशुराम जयंती की शुभकामनाएं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×