3 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जा रहा है. ये त्योहार हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है. इस दिन बहन भाई को राखी बांधती हैं जिसके बाद भाई उसे कुछ गिफ्ट और आशीर्वाद देते हैं. इसलिए रक्षा बंधन भाई-बहन का त्योहार माना गया है.
श्रावण मास की पूर्णिमा को यह पर्व मनाया जाता है. इस दिन की भाई-बहन आपस में बधाई देते हैं और उनमें ये होड़ लगी रहती है कि कौन किसे पहले बधाई देगा. इसलिए हम आपको कुछ मैसेज बता रहे हैं. अगर आप भी पहले बधाई देना चाहते हैं तो अपने भाई या बहन को ये मैसेज भेज सकते हैं.
Raksha Bandhan Wishes 2019: भाई-बहन को करें विश
1- राखी का त्योहार था, राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था, भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो, बहना बोली 'कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो.'
Happy Raksha Bandhan 2019!
2- खुश किसमत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
Happy Raksha Bandhan 2019!
3- चन्दन की डोरी फूलों का हार, आए सावन का महिना और राखी का त्योहार, जिसमें है झलकता भाई-बहन का प्यार.
Happy Raksha Bandhan 2019!
4- रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हसाना, ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा.
Happy Raksha Bandhan 2019!
5- याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है, रक्षा बंधन का त्योहार.
Happy Raksha Bandhan 2019!
6- साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार, भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्योहार.
Happy Raksha Bandhan 2019!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)