ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ram Lalla Idol: रामलला की दूसरी मूर्ति की तस्वीर सामने आई, उसमें भगवान विष्‍णु के 10 अवतार

Ram Lalla Idol: रामलला की दूसरी प्रतिमा श्वेत वर्ण की है. इसमें भगवान राम के चरणों में एक तरफ हनुमान तो दूसरी ओर गरुड़ जी विराजित हैं, वहीं, भगवान विष्णु के अवतारों को चारों तरफ बनाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Ramlala Idol: अयोध्या के भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कल 22 जनवरी को हो चुकी है, इस खुशी में पूरे देश में राम नाम के दीपक जलाए गए. रामलला की प्रतिमा को बनाने का कार्य तीन मूर्तिकारों को सौंपा गया था, जिनमें से दो मूर्तियों को अंतिम रूप से चुना गया और अंत में मैसूर के अरुण योगीराज (Mysuru sculptor Arun Yogiraj) की बनाई प्रतिमा को मंदिर में स्थापित और प्रतिष्ठापित (Ram Temple Inauguration) कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि गर्भ गृह में स्थापित करने के लिए चयनित हुई बाकी दो मूर्तियां कहां है ? तो हम आपको बता दे रामलला की दूसरी मूर्ति की तस्वीर भी अब सामने आ गई है, इसे राजस्थान के जयपुर में रहने वाले सत्यनारायण पाण्डे (Satyanarayan Pandey) ने सफेद मकराना संगमरमर से बनाया हैं, यह मूर्ति फिलहाल मंदिर ट्रस्ट के पास ही है. वहीं तीसरे प्रतिमा की तस्वीर अभी सामने नहीं आई हैं इसे कर्नाटक के गणेश भट्ट ने बनाया है.

Ram Lalla Idol: रामलला की दूसरी प्रतिमा श्वेत वर्ण की है. इसमें भगवान राम के चरणों में एक तरफ हनुमान तो दूसरी ओर गरुड़ जी विराजित हैं, वहीं, भगवान विष्णु के अवतारों को चारों तरफ बनाया गया है.

अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

(फोटो: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र/X)

0

Ram Lalla Idol: रामलला की दूसरी मूर्ति में विष्‍णु के 10 अवतार

रामलला की दूसरी प्रतिमा की तस्वीर सामने आई हैं यह मूर्ति श्वेत वर्ण की है. इसमें भगवान राम के चरणों में एक तरफ हनुमान तो दूसरी ओर गरुड़ जी विराजित हैं, वहीं, भगवान विष्णु के अवतारों को चारों तरफ बनाया गया है.

इसमें भगवान विष्णु के 10 अवतार 1-मत्स्य, 2- कूर्म, 3- वराह, 4- नरसिंह, 5-वामन, 6- परशुराम, 7- राम, 8- कृष्ण, 9- बुद्ध और 10वां कल्कि अवतार की आकृति देखी जा सकती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×