राम नवमी का त्योहार देश में मनाए जाने वाले खास त्योहारों में से एक है. मान्यता है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान राम का जन्म हुआ था, जिसे भक्त राम नवमी के रूप में मनाते हैं.
राम नवमी वाले दिन लोग घरों में कन्या पूजन करते हैं और इस दिन नवरात्रि के त्योहार का समापन होता है.
राम नवमी के मौके पर लोग अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाते हैं और दोस्तों, परिवारों वालों को शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही लोग इस दिन की शुभकामनाएं एक-दूसरे को फेसबुक या दूसरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शुभकामनाएं देते हैं.
Ram Navami 2019 के लिए खास मैसेज
1- राम नाम का महत्व न जाने, वो अज्ञानी अभागा हैं, जिसके दिल में राम बसा, वो सुखद जीवन पाता है.
राम नवमी की शुभकामनाएं!
2- क्रोध को जिसने जीता हैं, जिनकी भार्या सीता है, जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता, जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला, वो पुरुषोतम राम है, ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को, कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की बधाई!
3-आज प्रभु राम ने लिया अवतार, जैसे संत सौम्य है रामजी, वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी की हार्दिक बधाई!
4- नवमी तिथि मधुमास पुनिता; शुक्ला पक्ष अभिजीत नव प्रीता; मध्य दिवस अति शीत ना गामा; पवन काल लोक विश्रामा।
राम नवमी की शुभकामनाएं!
5- श्री राम के चरण कमल पर, सिर झुकाए और जीवन में, हर खुशी पाएं
राम नवमी मुबारक हो!
मान्यता है कि धरती से बुरी शक्तियों के पतन करने और मनुष्यों को अत्याचारों से मुक्ति दिलवाने के लिए भगवान राम का जन्म हुआ था. इसके ठीक पहले लोग नवरात्र का व्रत रखते हैं और नौंवे दिन राम नवमी का पर्व मनाते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)