देश में राम नाम की धूम सदियों से रही है. कण-कण और घट-घट में राम का वास होने की मान्यता है. 'राम नाम की लूट' की बात भी आपने सुनी होगी. लेकिन हम भारत के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम राम और रामकथा के बारे में कितना जानते हैं?
इस साल रामनवमी का पावन उत्सव 13 अप्रैल (शनिवार) को मनाया जा रहा है. इस मौके पर क्विंट हिंदी आपके लिए लेकर आया है रामकथा क्विज.
नीचे दिए गए 10 सवालों के सामने 4 विकल्प दिए गए हैं. उन 4 में से एक ही जवाब सही है. आपको जो जवाब सही लगे, उसके सामने बने बॉक्स पर क्लिक करें. साथ ही आपने कितने सवालों के सही जवाब दिए, ये जानने के लिए स्कोर चेक करें पर क्लिक करें.
Credits:
Questionnaire : Amaresh Saurabh
Developed by : Shahadat Hussain
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)